बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव बने सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट प्रशासक के रूप में अपनी नई पारी शुरू की। सौरव रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 12:16 PM (IST)
बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव बने सौरव गांगुली

कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट प्रशासक के रूप में अपनी नई पारी शुरू की। सौरव रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की 83वीं वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध संयुक्त सचिव और जगमोहन डालमिया अध्यक्ष चुने गए। इंग्लैंड में चल रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कमेंटरी के लिए वहां होने के कारण सौरव बैठक में शामिल नहीं हो सके।

डालमिया ने कहा, 'जब मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष पद पर था, उस समय सौरव भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे और टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मुझे उम्मीद है कि ये टीम भी काफी शानदार प्रदर्शन करेगी। सौरव ने मुझे आश्वासन दिया है कि व्यस्तता के बावजूद वह पर्याप्त समय देंगे।' इससे पहले सौरव सीएबी की क्रिकेट विकास उप समिति के सदस्य रह चुके हैं।

पढ़ें: सौरव गांगुली को राज्यसभा में भेजने की तैयारी कर रही है तृणमूल

बढ़त मजबूत करने उतरेगी टीम इंडिया: सौरव गांगुली

लाडर््स से तय होगा सीरीज का भविष्य: सौरव गांगुली

chat bot
आपका साथी