..तो आखिरी ओवर में यह थी कैप्टन कूल धौनी की रणनीति

पोर्ट ऑफ स्पेन। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में रोमांचक अंदाज में खिताबी जीत दिलाने के बाद इसका श्रेय क्रिकेट को लेकर उनकी बेहतरीन सोच को दिया। इसके अलावा उन्होंने आखिरी ओवर की अपनी इस उस रणनीति पर से भी पर्दा उठाया जिसको जानने के लिए सब बेताब थे। इससे पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी के

By Edited By: Publish:Fri, 12 Jul 2013 01:26 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2013 08:41 PM (IST)
..तो आखिरी ओवर में यह थी कैप्टन कूल धौनी की रणनीति

पोर्ट ऑफ स्पेन। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में रोमांचक अंदाज में खिताबी जीत दिलाने के बाद इसका श्रेय क्रिकेट को लेकर उनकी बेहतरीन सोच को दिया। इसके अलावा उन्होंने आखिरी ओवर की अपनी इस उस रणनीति पर से भी पर्दा उठाया जिसको जानने के लिए सब बेताब थे। इससे पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण धौनी ने सीरीज से बाहर होने का फैसला किया था लेकिन फाइनल मैच से पहले फिट होने के कारण उन्होंने वापसी का फैसला किया और फिर जीत हासिल करके ही मैदान से बाहर आए।

इस शानदार जीत के बाद धौनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझमें बेहतरीन क्रिकेट सोच मौजूद है, मुझे पता था कि मैं आखिरी ओवर में 15 रन हासिल कर सकता हूं और इस बात की खुशी है कि यह काम कर गया।' मैच के अंतिम क्षणों में भारी बल्ले से खेलने के अपने फैसले पर धौनी ने कहा, 'मैं भारी बल्ले के साथ गया और यह भार स्लॉगिंग के काम आ गया।' पिच पर अंतिम क्षणों में अपनी रणनीति के बारे में खुलासा करते हुए माही ने कहा, 'आखिरी ओवर में विरोधी गेंदबाज (शमिंडा इरांगा) उनकी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज नहीं थे जितना कि मलिंगा हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं चांस लेने को तैयार हूं।'

वहीं, सीरीज के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी का खिताब जीतने वाले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने भी अपने कप्तान की तारीफ की, उन्होंने कम शब्दों में अपने कप्तान को बेहतरीन करार दिया, रोहित ने कहा, 'हमनें उन्हें (धौनी) बार-बार हर बार ऐसा करते देखा है इसलिए यह हमारे लिए कुछ चौंकाने वाला नहीं था।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी