आज एशिया कप के फाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2016 फाइनल का मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। एक तरफ जहां भारत के हौसले लगातार जीत के बाद बुलंद है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश भी अपने देश में इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। दोनों ही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 05 Mar 2016 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 06 Mar 2016 04:04 PM (IST)
आज एशिया कप के फाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2016 फाइनल का मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। एक तरफ जहां भारत के हौसले लगातार जीत के बाद बुलंद है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश भी अपने देश में इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। दोनों ही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते हैं। कौन-कौन हैं वो खिलाड़ी उन पर एक नजर डालते हैं।

विराट कोहली- कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे है और वो विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनकी टी-20 प्रारूप में औसत 50 है। एशिया कप में उनका अब तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट फैंस ये जरूर चाहेंगे की उनका बल्ला चले और भारत को फाइनल में जीत हासिल हो।

युवराज सिंह- भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज अपनी लय में लौटते दिख रहे है। यूएई और श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक पारियां खेलकर उन्होंने अपना आत्मविश्वास हासिल किया है जो टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। भारतीय प्रशंसक उन्हें एक बार फिर से 6 गेंद पर 6 छक्के लगाते देखना चाहेंगे।

रविचंद्रन अश्विन- श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए टी-20 सीरीज में अश्विन ने 3 रन प्रति ओवर की इकॉनोमी से गेंदबाजी की जो टी-20 क्रिकेट के लिहाज से शानदार है। शानदार इकॉनोमी के अलावा वह नियमित अंतराल में विकेट ले रहे हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से सतर्क रहने की जरूरत है।

सौम्या सरकार- बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 48 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उनका स्ट्रािक रेट 138.29 है जो विपक्षी टीम को सचेत करने के लिए काफी है।

शब्बीर रहमान- रहमान ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ (81 रन) पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक बल्लेबाजी की है। फाइनल में बांग्लादेश को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर शब्बीर का बल्ला चला तो निश्चित ही बांग्लादेश की टीम एशिया कप में जीत हासिल कर सकती है।

तास्कीन अहमद- शुरुआती ओवर हो या अंतिम ओवर, एशिया कप में इस गेंदबाज की धार एक जैसी देखने को मिली। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। वह फाइनल में बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ होंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी