कैंसर से जूझ रहे न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर सर रिचर्ड हैडली का होगा दूसरा ऑपरेशन

इससे पहले हैडली का एक ऑपरेशन हो चुका है जो सफल रहा था

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 02:03 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 02:04 PM (IST)
कैंसर से जूझ रहे न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर सर रिचर्ड हैडली का होगा दूसरा ऑपरेशन
कैंसर से जूझ रहे न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर सर रिचर्ड हैडली का होगा दूसरा ऑपरेशन

 नई दिल्ली, जेएनएन। कैंसर से जूझ रहे न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर सर रिचर्ड हेडली दूसरी बार सर्जरी कराएंगे। उनकी आंत में कैंसर है। इससे पहले भी हेडली की आंत में कैंसर होने के बाद सर्जरी से ट्यूमर हटाया गया था और उस वक्त हैडली के फैंस को पता चला था कि वह कितनी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी पत्नी लेडी डियाना कैंसर और उसके ऑपरेशन की जानकारी दी थी।

इससे पहले हैडली का एक ऑपरेशन हो चुका है जो सफल रहा था। अब उनका दूसरा ऑपरेशन होगा। हैडली की पत्नी ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हे बोला कि वह ऑपरेशन के बाद ठीक हो जाएंगे। ऑपरेशन के बाद उनकी कीमोथैरेपी होगी। हैडली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम हैडली के इलाज की जानकारी देते रहेंगे लेकिन लोग किसी भी बात की गलत अटकलें ना लगा ले। उम्मीद है लोग हमारी निजता का सम्मान करेंगे।

हैडली ना केवल न्यूजीलैंड के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में शुमार है। 1980 के दशक में जब पाकिस्तान के इमरान खान, इंग्लैंड के इयान बॉथम और भारत के कपिल देव का सिक्का चलता था तो उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाइ। वह दुनिया के महाम ऑलराउंडर में शुमार किए जाते हैं। हैडली ने न्यूजीलैंड की तरफ से 86 टेस्ट में 23 से कम की औसत से 431 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 27 से ज्यादा की औसत से 3124 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाए।

 अगर वनडे की बात करें तो 115 वनडे में उन्होंने 22 से कम की औसत से 158 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी में भी 22 की औसत से 1764 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 5 बार एक पारी में 5 विकेट लिए तो बल्लेबाजी में उनके नाम 4 अर्धशतक शामिल है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी