अपनी आइपीएल टीम से नाराज शिखर धवन जुड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस के साथ !

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अगले सीजन में किसी और टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 05:00 PM (IST)
अपनी आइपीएल टीम से नाराज शिखर धवन जुड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस के साथ !
अपनी आइपीएल टीम से नाराज शिखर धवन जुड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस के साथ !

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अगले सीजन में किसी और टीम के साथ जुड़ सकते हैं। खबरों की मानें तो धवन इस वक्त टीम से नाराज चल रहे हैं और वो हैदराबाद को छोड़ने का मन बना रहे हैं। धवन की नाराजगी की वजह उनका कम फीस होना बताया जा रहा है। कयास ये लगाया जा रहा है कि धवन अगले आइपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं। अगर ये ट्रांसफर सफल होता है तो वो अपने साथी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ मुंबई की टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। 

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक धवन अपनी आइपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद से खुश नहीं हैं और उन्होंने इस टीम को छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। हैदराबाद के साथ उनका अनुबंध अगले तीन वर्ष के लिए है लेकिन वो इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं। ऐसी भी खबर आ रही है कि धवन की किसी बात पर टीम के कोच टॉम मूडी से भी बहस हो गई थी।

शिखर धवन को आरटीएम के जरिए हैदराबाद ने 5.2 करोड़ में खरीदा था वहीं विराट कोहली (17 करोड़), रोहित शर्मा (15 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़) को अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी से मोटी रकम मिली थी। हैदराबाद ने डेविड वार्नर को 12 करोड़ जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 8.5 करोड़ की रकम देकर रिटेन किया था। अभी हाल ही में धवन ने एशिया कप में भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी और मैन ऑफ द सीरीज बने थे। वैसे धवन मुंबई इंडियंस के लिए वर्ष 2009 और 2010 में खेले थे। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी