Asia Cup 2018: गुणाथिलका की जगह श्रीलंका की टीम में शामिल हुए जयसूर्या

जयसूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे। मध्यम क्रम के बल्लेबाज होने के साथ वह एक अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 05:53 PM (IST)
Asia Cup 2018: गुणाथिलका की जगह श्रीलंका की टीम में शामिल हुए जयसूर्या
Asia Cup 2018: गुणाथिलका की जगह श्रीलंका की टीम में शामिल हुए जयसूर्या

नई दिल्ली, जेएनएन। चोट के कारण एशिया कप 2018 से पहले श्रीलंका से बारह हुए सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणाथिलका की जगह 27 वर्षीय शेहान जयसूर्या को टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप से पहले श्रीलंका को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है क्योंकि चोटिल होने के कारण अनुभवी खिलाड़ी दिनेश चांदीमल भी टीम से बाहर हो चुके हैं।

यह दूसरी सीरीज है जिससे गुणाथिलका बाहर हो गए हैं। जून-जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। व्यक्तिगत रूप से गुणाथिलका के लिए यह चोट दुखद होगी क्योंकि वह हाल में हुए प्रांतीय टी-20 टूर्नामेंट शानदार फॉर्म में थे और 35.28 की औसत से कुल 247 रन बनाए।

दूसरी ओर, जयसूर्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे। मध्यम क्रम के बल्लेबाज होने के साथ वह एक अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं।

श्रीलंका के लिए एशिया कप की टीम

एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशाल परेरा, कुशल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, शेहान जयसूर्या, थिसारा परेरा, दुसन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कसुन रजिथा, चमीरा सिल्वा, लसिथ मलिंगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी