क्लार्क के बयान पर शेन वॉटसन ने किया पलटवार, कुछ यूं निकाली अपनी भड़ास

माइकल क्लार्क के ‘ट्यूमर’ बयान पर शेन वॉटसन ने किया पलटवार- कहा पहले अपनी गिरेबां में झांककर देखे क्लार्क।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 19 Oct 2016 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2016 06:48 PM (IST)
क्लार्क के बयान पर शेन वॉटसन ने किया पलटवार, कुछ यूं निकाली अपनी भड़ास

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉटसन ने उन्हें ‘ट्यूमर’ बताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि क्लार्क को अपनी गिरेबां में झांककर देखना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने शेन वॉटसन को भी टीम में ‘ट्यूमर’ की तरह बताया था। पूर्व ऑलराउंडर वॉटसन ने एक कार्यक्रम में इस बात का जवाब देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि मुझ पर प्रत्यक्ष रूप से ऐसी टिप्पणी करने वाले पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें। यह बहुत ही निराशाजनक है कि जब हमने संन्यास ले लिया उसके दो-तीन साल बाद इस तरह की टिप्पणियां बाहर निकल कर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि क्लार्क का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद है।

पूर्व कप्तान क्लार्क ने टीम की पुरानी लड़ाई का खुलासा करते हुए हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो ‘ट्यूमर’ की तरह थे और अगर ठीक नहीं किया जाता तो वो कैंसर में तब्दील हो सकते थे।

वॉटसन उन चार खिलाडिय़ों में शामिल हैं जिन्हें 2013 में मोहाली में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से निलंबित कर दिया गया था और उन्हें टीम का होमवर्क पूरा नहीं करने पर वापस स्वदेश भेज दिया गया था। उस समय वॉटसन को ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने टीम का कैंसर बताया था।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी