एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के साथ जुड़ेंगे पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न

शेन वॉर्न इस कमेटी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर रॉड मार्श की जगह शामिल होंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 08:51 PM (IST)
एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के साथ जुड़ेंगे पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न
एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के साथ जुड़ेंगे पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न

 नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के साथ जुड़ेंगे। शेन वॉर्न इस कमेटी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर रॉड मार्श की जगह शामिल होंगे। मार्श इस कमेटी के साथ छह वर्ष तक जुड़े रहने के बाद उससे अलग हो गए। शेन के इस कमेटी के जुड़ने के बारे में चेयरमैन माइक गैटिंग का कहना है कि वो हमारे साथ जुड़ रहे हैं इससे हमें काफी खुशी है। निश्चित तौर पर विश्व क्रिकेट में उनका जो कद है और उनका अनुभव हमारे काम आएगा। मैं रॉड मार्श को शुभकामनाएं देता हूं जो हमारे साथ छह वर्ष तक जुड़े रहे। उन्होंने कई क्षेत्रों में हमारे लिए काफी अहम योगदान दिया और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद कहता हूं। 

मेलबॉर्न क्रिकेट कल्ब (एमसीसी) कमेटी के साथ सौरव गांगुली, कुमार संगकारा, कुमार धर्मसेना, रिकी पोंटिंग, इयान बिशप, ब्रैंडन मैकुलम जुड़े हुए हैं। इनके अलावा न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी सूजी बेट्स भी इसके साथ जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा इस कमेटी में पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों और अंपायर का स्वतंत्र पैनल है जो खेल के नियम को बदलने के लिए अपने विचार रखते हैं और प्रस्ताव देते हैं। वहीं इस कमेटी के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर शेन ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस सम्मानित कमेटी के साथ जुड़ने का प्रस्ताव मिला। ये वक्त क्रिकेट के लिए काफी अहम है और मुझे आशा है कि मेरे पास कई ऐसे ऑफर हैं जिस पर डिबेट किया जा सकता है। मैं कमेटी के काम में अपना योगदान देने की तरफ देख रहा हूं। 

एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के मेंबर में माइक गैटिंग (चेयरमैन), जॉन स्पिफंस (एमसीसी हेड ऑफ क्रिकेट), शाकिब अल हसन, टिम मे, रमीज राजा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी