शेन वॉर्न ने इस दिग्गज पर लगाए संगीन आरोप, बताया 'सबसे स्वार्थी खिलाड़ी'

शेन वार्न ने अपनी शीघ्र जारी होने वाली किताब ‘नो स्पिन’ में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में बिताए अपने समय के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र किया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 11:35 AM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 03:02 PM (IST)
शेन वॉर्न ने इस दिग्गज पर लगाए संगीन आरोप, बताया 'सबसे स्वार्थी खिलाड़ी'
शेन वॉर्न ने इस दिग्गज पर लगाए संगीन आरोप, बताया 'सबसे स्वार्थी खिलाड़ी'

लंदन, पीटीआइ। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने अपनी शीघ्र जारी होने वाली किताब ‘नो स्पिन’ में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में बिताए अपने समय के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र करने में जरा भी गुरेज नहीं किया और उन्हें स्टीव वॉ ‘सबसे ज्यादा स्वार्थी’ लगते हैं एवं ‘बैगी ग्रीन’ कैप के प्रति अंधभक्ति दिखाने से उन्हें चिढ़ होती है।

इस किताब के कुछ अंश एक अंग्रेजी अखबार में छपे हैं जिसमें इन दावों के बारे में बताया गया है। वार्न ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम में जिनकी पूजा की जाती है उसमें जस्टिन लेंगर, मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट शामिल थे, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था। वे टीम को पसंद करते थे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो आधे समय तो वे मुझे खिन्न करते थे। मेरा मतलब है कि कौन क्रिकेट टीम की कैप विंबलडन में पहनता है? यह शर्मसार करने वाला था। मार्क वॉ को भी ऐसा ही लगता था। मुझे यह साबित करने के लिए ‘बैगी ग्रीन’ कैप की जरूरत नहीं थी कि मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलना कितनी अहमियत रखता है या फिर हमें देख रहे लोगों के लिए यह कितनी अहमियत रखता है।’

वॉ के बारे में बात करते हुए वार्न ने उस समय के बारे में लिखा जब उन्हें फॉर्म में नहीं होने का हवाला देते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 1999 में टीम से बाहर कर दिया गया था। अपने कप्तान का समर्थन नहीं मिलने से वार्न को लग रहा था कि उन्हें नीचा दिखाया गया। उन्होंने लिखा, ‘मैं उप कप्तान था और साधारण गेंदबाजी कर रहा था और टुगा (वॉ) ने चयन बैठक में शुरुआत की और कोच ज्योफ मार्श ने कहा, ‘वार्नी, मुझे नहीं लगता कि तुम्हें अगले टेस्ट में खेलना चाहिए।’ वार्न ने याद करते हुए लिखा, चुप्पी छा गई फिर मैंने कहा, ‘क्यों? मुझे जवाब मिला, ‘मुझे नहीं लगता कि तुम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो। मैंने कहा, ‘हां, सही फैसला, फिर मैंने कहा, ‘मेरा कंधा सर्जरी के बाद ज्यादा समय ले रहा है, जबकि मैंने ऐसा नहीं सोचा था, लेकिन मैं फॉर्म में वापसी करने के करीब हूं। फॉर्म धीरे-धीरे वापस आ रही है। मैं चितिंत नहीं हूं।’

वार्न ने लिखा, जब मुश्किल का दौर आया तो टुगा ने मेरा समर्थन नहीं किया और उस व्यक्ति ने मुझे नीचा दिखाया जिसका मैंने इतने समय तक समर्थन किया था और जो मेरा अच्छा दोस्त भी था।’ वार्न को लगता है कि कप्तान बनने के बाद वॉ का रवैया बहुत खराब हो गया था। उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्रदर्शन के अलावा भी कुछ और घटनाएं हुईं। उसने मेरी हर चीज पर टोकाटाकी शुरू कर दी, मुझे मेरी डाइट देखने को कहा और मुझे कहता कि मुझे ज्यादा समय इस बात पर लगाना चाहिए कि मैं अपनी जिंदगी में कैसा व्यक्ति बनना चाहता हूं, खुद को किस तरीके से पेश करना चाहता हूं।'

 क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी