शेफाली वर्मा के मैदान पर ही निकले आंसू, फाइनल में नहीं आईं भारतीय टीम के काम

ICC Womens T20 World Cup 2020 Final में जल्दी आउट होते ही शेफाली वर्मा मैदान से बाहर जाते समय भावुक हो गईं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 02:49 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 02:55 PM (IST)
शेफाली वर्मा के मैदान पर ही निकले आंसू, फाइनल में नहीं आईं भारतीय टीम के काम
शेफाली वर्मा के मैदान पर ही निकले आंसू, फाइनल में नहीं आईं भारतीय टीम के काम

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Women's T20 World Cup 2020 Final: भारतीय महिला टीम के लिए रविवार 8 मार्च का दिन काफी खास था, क्योंकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहली बार आइसीसी महिला विश्व कप का फाइनल खेलने उतरी। भारतीय टीम ने टॉस हारा, लेकिन खिताब जीतने की उम्मीद नहीं खोई। ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन फिर सब कुछ बदल गया।

भारतीय टीम को सफलता जल्दी मिल सकती थी, लेकिन 16 साल की शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खतरनाक ओपनर एलिसा हीली का कैच छोड़ दिया। शेफाली ने उस समय कैच छोड़ा जब हीली सिर्फ 9 रन बनाकर खेल रही थीं और वे फिर ताबड़तोड़ 75 रन की पारी खेलकर आउट हुईं और भारतीय टीम दबाव में ला दिया। इसके बाद भी एक दो कैच भारतीय महिलाओं ने छोड़े, लेकिन उसके बाद सभी को भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर से आस थी।

शेफाली खुद हो गईं निराश, फैंस भी हुए दिखी 

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के करीब पहुंची भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 185 रन बनाने थे। 16 साल की शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत करने उतरीं। शेफाली ने कंगारू टीम की तेज गेंदबाज मेगन स्कट की पहली गेंद खेली और सामने हवाई शॉट खेलकर 2 रन दौड़े। इसके बाद दूसरी गेंद भी अच्छी तरह शेफाली के बल्ले पर लगी, लेकिन कोई रन नहीं बना। इसके बाद तीसरी गेंद पर शेफाली रो पड़ीं।

Agony 😩#T20WorldCup | #INDvAUS pic.twitter.com/yeoNrTTCC9

— T20 World Cup (@T20WorldCup) 8 March 2020

दरअसल, एक कैच का खामियाजा भुगतने वालीं शेफाली के कंधों पर जिम्मेदारी थी कि वे टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं, लेकिन शेफाली स्कट की गेंद को कट करने के चक्कर में विकेट के पीछे एक आउटसाइड एज के चलते एलिसा हीली को कैच थमा बैठीं। इसके बाद शेफाली जोर से चिल्लाईं और मैदान पर ही भावुक हो गईं। मैदान से लौटी जरूर, लेकिन उनके चेहरे पर एक बड़ी मायूसी साफ देखी जा सकती थी, क्योंकि उनका पिता भी ये मैच देख रहे थे।

Women's T20 World Cup में शेफाली का प्रदर्शन

लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदों में 29 रन 

लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों में 39 रन

लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 46 रन

लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों में 47 रन

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के किलाफ 3 गेंदों में 2 रन 

chat bot
आपका साथी