बारिश से धुला ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच, नहीं हुआ एक गेंद का भी खेल

बारिश की वजह से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच नहीं खेला जा सका।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Feb 2017 01:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2017 01:46 PM (IST)
बारिश से धुला ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच, नहीं हुआ एक गेंद का भी खेल
बारिश से धुला ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच, नहीं हुआ एक गेंद का भी खेल

नेपियर, एएफपी। बारिश और गीले मैदान की वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच धुल गया। इस मैच में एक भी गेंद नहीं कराई जा सकी। अब सीरीज का आखिरी मैच रविवार का खेला जाएगा। पहला मैच न्यूजीलैंड ने 6 रनों से अपने नाम किया था।

सीरीज का आखिरी मैच जीतने पर न्यूजीलैंड चैपल-हेडली सीरीज फिर से अपने नाम कर सकेगी। दिसंबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार झेलकर यह ट्रॉफी गंवा दी थी।

गुरुवार का मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होना था और तब तक बारिश भी रुक गई थी। हालांकि, आउटफील्ड गीली होने की वजह से कुछ देर बाद पिच और मैदान का जायजा लेने का फैसला किया गया। मैदान गीला होने की वजह से मैच 37 ओवरों तक सीमित कर दिया गया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हालांकि, तय समय सीमा तक मैदान इतना नहीं सूख सका था कि उस पर खेला जा सके। अंपायरों ने पांच घंटों तक इंतजार करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी