ये विकेटकीपर-बल्लेबाज कुछ ऐसे बन गया बेहद खास

दुनिया में अब तक सिर्फ दो ही ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज हुए हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन है। यही नहीं टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत भी 50 से ऊपर का है। अब इस लिस्ट में एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 12:15 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 07:35 AM (IST)
ये विकेटकीपर-बल्लेबाज कुछ ऐसे बन गया बेहद खास

नई दिल्ली। दुनिया में अब तक सिर्फ दो ही ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज हुए हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन है। यही नहीं टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत भी 50 से ऊपर का है। अब इस लिस्ट में एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है।

खास बन गया ये खिलाड़ी

पाक टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही नहीं उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने उन्हें दुनिया का तीसरा ऐसा खिलाड़ी बना दिया है जिन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से टेस्ट क्रिकेट मे 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले ये कारनाम करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज थे जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं) और साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स। एबी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।

सरफराज का टेस्ट करियर

सरफराज अहमद ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.30 की औसत से 1157 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने अब तक 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी