आइपीएल से आई पहली अच्छी खबर, मुंबई के लिए खेलेगा यह विशेषज्ञ बल्लेबाज

इस खिलाड़ी ने खुद स्पष्ट किया है कि अब पूरी तरह फिट हैं और टीम के पहले मुकाबले में खेलेंगे।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Mon, 03 Apr 2017 10:55 AM (IST) Updated:Mon, 03 Apr 2017 12:07 PM (IST)
आइपीएल से आई पहली अच्छी खबर, मुंबई के लिए खेलेगा यह विशेषज्ञ बल्लेबाज
आइपीएल से आई पहली अच्छी खबर, मुंबई के लिए खेलेगा यह विशेषज्ञ बल्लेबाज

मुंबई, जेएनएन। लगातार खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहे इस आइपीएल से शायद पहली अच्छी खबर आई है। यह अच्छी खबर मुंबई के फैंस के लिए खास है। लंबे समय से अपनी जांघ की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए रोहित शर्मा अब फिट हैं और मुंबई की ओर से आइपीएल में खेलेंगे। रोहित मुंबई के कप्तान भी हैं।

टीम के लिए पहले मुकाबले में उनका खेलना अब तय है। रोहित ने खुद अफनी फिटनेस की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'चोट के कारण मैदान से बाहर रहना दुखद था, लेकिन अब मैं खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं।' 

आपको बता दें कि आइपीएल के इस सीजन में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हैं या शुरूआती मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। बाहर होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल, उमेश यादव आदि शामिल हैं।

रोहित शर्मा पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। तब से रोहित भारतीय टीम की तरफ से नहीं खेले हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दो मुकाबले खेले, लेकिन देवधर ट्रॉफी से पहले वह फिर से बाहर हो गए। हालांकि रोहित ने खुद स्पष्ट किया है कि वह टीम के पहले मुकाबले में खेलेंगे। 

मुंबई को अपना पहला मुकाबला 6 अप्रैल को पुणे के खिलाफ खेलना है। पहले मैच में रोहित के लौटने से मुंबई के हौसले तो बुलंद होंगे ही, उनकी टीम के फैंस भी इस खबर से राहत महसूस करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा, 'सब कुछ ठीक है और मैं मैदान पर वापस आने के लिए उत्सुक हूं। अभ्यास मैच में मैंने पूरे 40 ओवर खेले और मुझे कोई समस्या नहीं हुई। चोट के कारण मैंने काफी मैच गंवा दिए, लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते आपको इन सब चीजों के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होता है। जब चोट काफी बड़ी होती है तो आपको वापसी करने में ज्यादा दिक्कतें आती हैं। अच्छा है कि मैं फिट होकर फिर से खेलने को तैयार हूं।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुंबई की टीम ने इस साल नीलामी में काफी कम खिलाड़ियों को खरीदा था और उन्हें अपने पहले से टीम में मौजूद खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड और लेंडल सिमंस 5 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे, वहीं लसिथ मलिंगा और असेला गुनारत्ने पहले मैच के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी