डेब्यू मैच में ऐसा था दोहरे शतकों के बेताज बादशाह रोहित शर्मा का प्रदर्शन, सचिन ने दी थी कैप

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज ही के दिन साल 2007 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 06:34 PM (IST)
डेब्यू मैच में ऐसा था दोहरे शतकों के बेताज बादशाह रोहित शर्मा का प्रदर्शन, सचिन ने दी थी कैप
डेब्यू मैच में ऐसा था दोहरे शतकों के बेताज बादशाह रोहित शर्मा का प्रदर्शन, सचिन ने दी थी कैप

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज भले ही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन शुरुआती दौर में रोहित शर्मा सातवें और आठवें नंबर के बल्लेबाज हुआ करते थे। रोहित शर्मा ने बतौर स्पिनर और बैट्समैन अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित शर्मा ने जिस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी उसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। 

दरअसल, रोहित शर्मा ने साल 2007 में 23 जून को वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। टीम इंडिया एकमात्र वनडे मैच के लिए आयरलैंड दौरे पर गई थी। इसी मैच में रोहित शर्मा को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। रोहित शर्मा को उनके आइडल और क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता मगर रोहित शर्मा का खाता नहीं खुला। 

बात कुछ इस तरह थी कि वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके रोहित शर्मा की उस मैच में बल्लेबाजी नहीं आई क्योंकि उस समय टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज थे। इसलिए उनका नंबर काफी बाद में आता लेकिन सौरव गांगुली ने गंभीर के साथ मिलकर सचिन के आउट होने के बाद टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। 

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का पहला रन तो नहीं लेकिन पहला कैच जरूर पकड़ा। रोहित शर्मा ने आरपी सिंह की गेंद पर आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज नाइल ओ ब्रायन का कैच पकड़ा। रोहित शर्मा को अपना वनडे का पहला रन बनाने के लिए दूसरी पारी का इंतजार करना पड़ा।

रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 जून को खेले गए मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला रन बनाया। हालांकि, इस मैच में वे 8 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने अपना पहला पचासा पूरा करने के लिए चौथी पारी का इंतजार किया जबकि शतक के लिए तीन साल लंबा इंतजार करना पड़ा।

रोहित शर्मा ने अपने करियर के 6 साल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की लेकिन साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें एमएस धौनी ने प्रमोट कर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी। इसके बाद वे वनडे क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन गए। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टी20 में 4 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं, आइसीसी की मौजूदा वनडे रैंकिंग में रोहित दूसरे नंबर पर हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी