इंग्लैंड में आया आर अश्विन का जलजला, चटकाए 12 विकेट और खेली इतने रन की पारी

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जिसमें उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 12:45 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 12:45 PM (IST)
इंग्लैंड में आया आर अश्विन का जलजला, चटकाए 12 विकेट और खेली इतने रन की पारी
इंग्लैंड में आया आर अश्विन का जलजला, चटकाए 12 विकेट और खेली इतने रन की पारी

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय इंग्लैंड में हैं। आर अश्विन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे आर अश्विन का काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में जलजला आया है। आर अश्विन गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं। 

सरे (Surrey) के खिलाफ नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) के लिए खेलते हुए आर अश्विन ने दो पारियों में 12 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा आर अश्विन दोनों पारियों में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे हैं। आर अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट और 27 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट चटकाने के साथ-साथ 66 रन की नाबाद पारी खेली है।

आर अश्विन ने भले ही अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उनको बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला और टीम नॉटिंघमशायर 167 रन से ये मैच हार गई। सरे ने तीन दिन में आर अश्विन की टीम को हरा दिया। नॉटिंघमशायर का इस साल प्रदर्शन खराब रहा है। आर अश्विन इस टीम के साथ बीते कुछ मैचों से जुड़े हैं।

आर अश्विन का नॉटिंघमशायर के लिए प्रदर्शन

सरे के खिलाफ पहली पारी में - 69 रन देकर 33.2 ओवर में 6 विकेट

नॉटिंघमशायर के लिए पहली पारी में - 75 गेंदों में 27 रन (टीम की ओर से टॉप स्कोरर)

सरे के खिलाफ दूसरी पारी में - 75 रन देकर 31 ओवर में 6 विकेट

नॉटिंघमशायर के लिए दूसरी पारी में - 79 गेंदों में 66 रन ( टीम की ओर से टॉप स्कोरर)

chat bot
आपका साथी