अगले आइपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआइ से की ये मांग

राजस्थान रॉयल्स अब नए नाम के साथ मैदान पर वापसी करना चाहती है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 21 Aug 2017 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 09:59 AM (IST)
अगले आइपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआइ से की ये मांग
अगले आइपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआइ से की ये मांग

नई दिल्ली। वर्ष 2008 आइपीएल सीजन की विनर टीम राजस्थान रॉयल्स आइपीएल के अगले सीजन में बदले हुए नाम के साथ मैदान पर नजर आ सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआइ से अनुरोध किया है कि आइपीएल के अगले सीजन से पहले उन्हें अपनी टीम का नाम बदलने की इजाजत दे दी जाए। हालांकि बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी तरफ से सिर्फ नाम बदलने का आग्रह किया गया है अभी ये साफ नहीं है कि उन्होंने इस तरह की मां क्यों रखी है। 

इससे पहले वर्ष 2015 में राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आइपीएल से दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब इस टीम की निलंबन की सीमा खत्म हो चुकी है और एक बार फिर से ये टीम आइपीएल में अपना दम दिखाने को तैयार नजर आ रही है लेकिन इस बार वो अपना नाम बदलना चाहती है। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन को भी दोषी पाया गया। इसके बाद कुंद्रा और मयप्पन पर क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स ने कमबैक से पहले कुछ चीजों को लेकर आग्रह किया है। जिसमें अपने बेस को जयपुर से कहीं और शिफ्ट करने की रिक्वेस्ट की है। हालांकि हाल ही में ललित मोदी ने राजस्थान क्रिकेट से अपना नाता तोड़ लिया है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआइ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से बैन हटा सकती है। इससे राजस्थान क्रिकेट में चीजें फिर से सामान्य होने की उम्मीद है।

अगले आइपीएल सीजन में भी 8 टीमें ही खेलेंगीं। राइजिंग पुणे सूपरजाएंट्स और गुजरात लॉयंस का टर्म सिर्फ 2 साल के लिए था। इनकी जगह राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लेगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी