आइपीएल फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर मैच नहीं हुआ तो ये होगा..

विराट कोहली की आरसीबी और डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आइपीएल फाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार रविवार और अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान है। यदि रविवार और

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 29 May 2016 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 06:18 PM (IST)
आइपीएल फाइनल पर बारिश का खतरा,  अगर मैच नहीं हुआ तो ये होगा..

बेंगलुरू। विराट कोहली की आरसीबी और डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आइपीएल फाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार रविवार और अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान है। यदि रविवार और सोमवार को मैच नहीं हो पाया तो लीग मैचों के बाद बेहतर नेट रनरेट के कारण आरसीबी को विजेता घोषित किया जाएगा।

आरसीबी टीम बारिश की वजह से शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस नहीं कर पाई। गुजरात लॉयंस पर शुक्रवार को दिल्ली में जीत दर्ज कर यहां पहुंची सनराइजर्स ने शनिवार को प्रैक्टिस नहीं की। बारिश के कारण यहां नमी काफी बढ़ गई है और वर्षा की संभावना के चलते फैंस काफी निराश है।

बीसीसीआइ की प्लेइंग कंडिशन के अनुसार फाइनल के लिए सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। यदि रविवार को खेल नहीं हो पाया तो पूरा मैच सोमवार को होगा। वैसे रविवार को रात 12.26 तक राह देखी जाएगी और 5-5 ओवर का मैच हो सकता हो तो उसे कराया जाएगा। इस स्थिति में मैच के बीच 10 मिनट का ब्रेक रहेगा और इसे रात 1.20 बजे तक खत्म किया जाएगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : IPL: आरसीबी व सनराइजर्स के बीच रोमांचक खिताबी मुकाबले की उम्मीद

यदि रविवार को मैच शुरू होने के बाद वर्षा की वजह से बाधा हुई तो मैच जहां पर रूकेगा, उसके आगे सोमवार को पूरा करवाया जाएगा। यदि रविवार को टॉस के बाद खेल शुरू नहीं हो पाया तो सोमवार को 20-20 ओवर का मैच होगा और टीमों को प्लेइंग इलेवन बदलने का अधिकार रहेगा। यदि सोमवार को 5-5 ओवर का मैच भी नहीं हो पाया और पिच और मैदान रात 1.20 बजे तक तैयार हो गए तो सुपर ओवर से मैच का फैसला होगा।

यदि यह भी नहीं हो पाया तो लीग की अंक तालिका के आधार पर ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। आरसीबी और सनराइजर्स दोनों के 16-16 अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट +0.932) के आधार पर दूसरे स्थान पर रहने वाली आरसीबी को विजेता घोषित किया जाएगा। सनराइजस 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी।

chat bot
आपका साथी