बार-बार प्रयास किया, अब जाकर इस खिलाड़ी को मिला मेहनत का फल

पुणे सुपरजायंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदते हुए आखिरकार अपने हार के क्रम को तोड़ा। ये 9 मैचों में टूर्नामेंट में उनकी तीसरी जीत रही। जो खिलाड़ी इस जीत का नायक बना उसके लिए अब तक का सफर आसान नहीं रहा है। बार-बार

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 06 May 2016 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 09:32 AM (IST)
बार-बार प्रयास किया, अब जाकर इस खिलाड़ी को मिला मेहनत का फल

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। पुणे सुपरजायंट्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदते हुए आखिरकार अपने हार के क्रम को तोड़ा। ये 9 मैचों में टूर्नामेंट में उनकी तीसरी जीत रही। जो खिलाड़ी इस जीत का नायक बना उसके लिए अब तक का सफर आसान नहीं रहा है। बार-बार लगातार प्रयास करने के बावजूद कुछ अच्छा होता नजर नहीं आ रहा था, आखिरकार दिल्ली के खिलाफ उन्हें फल मिल ही गया।

इस मैच की पूरी रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें

- पांचवां अर्धशतकः

यहां हम बात कर रहे हैं पुणे के स्टार ओपनर अजिंक्य रहाणे की। बेशक उनकी टीम का अब तक का सफर आइपीएल के इस सीजन में अच्छा न रहा हो लेकिन रहाणे की बल्लेबाजी बेजोड़ रही है। रहाणे ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गुरुवार रात 48 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल रहे। अब तक 9 मैचों में रहाणे ने 343 रन बनाए हैं और वो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में शीर्ष-5 में मौजूद हैं। ये इस सीजन में उनका पांचवां अर्धशतक था।

- बार-बार मिल रही थी असफलताः

रहाणे ने इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी और उस मैच में उनकी टीम को शानदार जीत मिली थी.....लेकिन उसके बाद सब कुछ बदल सा गया। इसके बाद रहाणे ने बैंगलोर के खिलाफ 60 रन, कोलकाता के खिलाफ 67 रन और गुजरात के खिलाफ 53 रनों की पारियां खेलीं लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार मिलती रही। मनोबल इतना लड़खड़ाया कि इस बीच तीन बार तो वो 10 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। आखिरकार गुरुवार को उनकी मेहनत रंग लाई और एक बार फिर उनके अर्धशतक के दम पर पुणे ने जीत के ट्रैक पर वापस अपने कदम रखे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी