पहले हुई अनदेखी पर अब हरमनप्रीत को पांच लाख रुपये देगी पंजाब सरकार

हरमनप्रीत कौर को पंजाब सरकार पांच लाख रुपए का नकद इनाम देगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 10:20 AM (IST)
पहले हुई अनदेखी पर अब हरमनप्रीत को पांच लाख रुपये देगी पंजाब सरकार
पहले हुई अनदेखी पर अब हरमनप्रीत को पांच लाख रुपये देगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को पांच लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की नाबाद पारी खेल भारत को फाइनल में पहुंचाया था।

मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत के पिता हरमंदर सिंह को फोन कर बेटी के शानदार खेल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत ने खेल के क्षेत्र में अपनी विलक्षण प्रतिभा से पूरे देश का गौरव बढ़ाया है और वह हमेशा नौजवान खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले जब हरमनप्रीत ने नौकरी की मांग की थी तब उनकी मांग को ठुकरा दिया गया था और प्रदेश सरकार ने भी उनकी कोई सहायता नहीं की थी। वहीं फाइनल मुकाबले की बात करें तो हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 51 रनों की शानदार पारी खेली।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी