चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक, सौराष्ट्र फाइनल से 55 रन दूर

पुजारा (नाबाद 108) और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 90) के बीच शानदार साझेदारी के दम पर सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल के करीब पहुंच गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 08:29 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 08:29 AM (IST)
चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक, सौराष्ट्र फाइनल से 55 रन दूर
चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक, सौराष्ट्र फाइनल से 55 रन दूर

बेंगलुरु, प्रेट्र। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 108) और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 90) के बीच शानदार साझेदारी के दम पर सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल के करीब पहुंच गई है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक की ओर से मिले 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 224 रन बना लिए हैं।

सौराष्ट्र को फाइनल में प्रवेश के लिए अब केवल 55 रनों की दरकार है। उसके पास सात विकेट और एक दिन बाकी है। इस जीत से वह तीसरी बार फाइनल में कदम रखेगा। लक्ष्य हासिल करने उतरी सौराष्ट्र की टीम के लिए दूसरी पारी की शुरुआत खास नहीं हुई। उसने 23 के स्कोर पर हार्विक देसाई (09), स्नेहल पटेल (00) और विश्वराज जडेजा (00) के रूप में तीन विकेट गंवा दिए।

अभिमन्यु मिथुन ने हार्विक को सिद्धार्थ के हाथों आउट कर पवेलियन की राह दिखाई, वहीं, विनय कुमार ने पटेल और विश्वराज को वापस भेजा। ऐसे में बैकफुट पर नजर आ रही सौराष्ट्र की पारी को पुजारा और जैक्सन ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 201 रन की साझेदारी करते चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को 224 के स्कोर तक पहुंचाया। पुजारा ने अब तक 216 गेंदों का सामना कर 14 चौके लगाए हैं। जैक्सन ने 205 गेंदें खेलीं और 13 चौके लगाए। 

chat bot
आपका साथी