फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुके हैं सुनील गावस्कर

बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बनने वाले 64 वर्षीय सुनील गावस्कर क्रिकेटर के तौर पर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट से इतर लोग उनके बारे में बहुत कम जानते हैं। टेस्ट क्रिकेटर में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले गावस्कर मराठी फिल्म 'सांवली प्रेमाची' में एक्टिंग भी कर चुके हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म

By Edited By: Publish:Fri, 28 Mar 2014 12:04 PM (IST) Updated:Fri, 28 Mar 2014 12:05 PM (IST)
फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुके हैं सुनील गावस्कर

नई दिल्ली। बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बनने वाले 64 वर्षीय सुनील गावस्कर क्रिकेटर के तौर पर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट से इतर लोग उनके बारे में बहुत कम जानते हैं। टेस्ट क्रिकेटर में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले गावस्कर मराठी फिल्म 'सांवली प्रेमाची' में एक्टिंग भी कर चुके हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म मालामाल में भी गेस्ट रोल किया था। गावस्कर का बेटा रोहन गावस्कर भी अब कमेंट्री में किस्मत आजमा रहा है। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले।

शिवलाल यादव

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, शिवलाल यादव ही आइपीएल के बाद गावस्कर की जगह बोर्ड की कमान संभालेंगे। इसी वजह से 57 साल के यादव का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दें कि यादव पहले से साउथ जाने से बोर्ड में उपाध्यक्ष हैं और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन का उनके पास काफी अनुभव है।

ऑफ ब्रेक गेंदबाज यादव ने भारत के लिए 35 टेस्ट खेलकर 102 विकेट लिए थे। वे 1979 से 1987 तक भारत के लिए क्रिकेट खेलते रहे।

chat bot
आपका साथी