पोंटिंग का वनडे क्रिकेट को बॉय-बॉय 

आस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज और अपनी टीम को लगातार दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग ने वनडे करियर को अलविदा कह दिया है। हालांकि पोंटिंग ने साफ किया कि वह टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते रहेंगे। पोंटिंग आस्ट्रेलिया के सबसे कप्तानों में शुमार हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2012 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2012 10:29 AM (IST)
पोंटिंग का वनडे क्रिकेट को बॉय-बॉय 

सिडनी। आस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज और अपनी टीम को लगातार दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग ने वनडे करियर को अलविदा कह दिया है। हालांकि पोंटिंग ने साफ किया कि वह टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते रहेंगे। पोंटिंग आस्ट्रेलिया के सबसे कप्तानों में शुमार हैं।

37 साल के पोंटिंग ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज के अगले दो मैचों से बाहर किए जाने के बाद सिडनी में एक प्रेस कांफ्रेंस में वनडे क्रिकेट को बॉय-बॉय कहने का फैसला सुनाया। उन्होंने कहा, चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने उन्हें सूचित किया है कि वह 2015 में होने वाले विश्व के लिए चयनकर्ताओं की योजना में शामिल नहीं है। पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट में 42.03 की औसत से 13,704 रन बनाए हैं और वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। पंटर नाम से मशहूर पोंटिंग ने 372 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 शतक व 82 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 164 रन है।

पोंटिंग ने पिछली पांच पारियों में 3.6 के औसत से सिर्फ 18 रन बनाए हैं। गाबा में रविवार को भारत के खिलाफ विफलता ने संभवत: पोंटिंग के वनडे करियर का अंत कर दिया था। हालांकि इस मैच में उन्होंने बतौर कप्तान टीम को जीत दिलाई थी। भारत के इस दौरे में टेस्ट सीरीज में उन्होंने 108.80 की औसत से 544 रन बनाए थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी