100वें टेस्ट में पोंटिंग ने जो किया, वो आज तक कोई नहीं कर पाया

अपने टेस्ट करियर के 100 वें टेस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने वो कमाल किया जो आज तक कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 09 Jul 2016 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jul 2016 10:53 AM (IST)
100वें टेस्ट में पोंटिंग ने जो किया, वो आज तक कोई नहीं कर पाया

नई दिल्ली। किसी भी क्रिकेटर के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना ही सपने के जैसा होता है। वह इस मैच में भले ही यादगार प्रदर्शन कर पाए या नहीं, इस मैच में खेलना ही उसके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होता है। इसके बावजूद कई क्रिकेटर ऐसे रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन के बल पर अपने 100वें टेस्ट मैच को अविस्मरणीय बना लिया।

100वें टेस्ट मैच में शतक बनाना जागते हुए सपना देखने के समान है और इसमें भी यदि कोई आपसे कहे कि एक खिलाड़ी ने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाए है तो यकीन नहीं होगा। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग यह कारनामा कर चुके हैं।

अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने का करिश्माई प्रदर्शन अभी तक मात्र 7 बल्लेबाज कर पाए है, लेकिन पोंटिंग इनमें भी खास है क्योंकि अपने इस विशेष मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

पोंटिंग ने यह कारनामा सिडनी में 2 से 6 जनवरी 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अंजाम दिया था। प पोंटिंग के लिए यह मैच इस मायने में भी विशेष है कि उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाते हुए अपनी टीम को टेस्ट और सीरीज में जीत दिलाई थी।

पोंटिंग ने पहली पारी में 120 रन बनाए। इसके बाद 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरप से कप्तान पोंटिंग ने 143 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।

पोंटिंग इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे और अपने करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत दिलाने के चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। सबसे सफल कप्तानों में से एक पोंटिंग ने 168 टेस्ट, 375 वन-डे और 17 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था।

100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने का करिश्मा सबसे पहले इंग्लैंड के कोलिन काउड्री ने अंजाम दिया था, जब उन्होंने 11 जुलाई 1968 से बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 104 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान के जावेद मियांदाद व इंजमाम उल हक, वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज, इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और द. अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं।

100वें टेस्ट मैच में शतक

-104 - कोलिन काउड्री (इंग्लैंड वि. ऑस्ट्रेलिया) बर्मिंघम जुलाई 1968

-145 - जावेद मियांदाद (पाकिस्तान वि. भारत) लाहौर दिसंबर 1989

-149 - गार्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज वि. इंग्लैंड) सेंट जोंस अप्रैल 1990

-105 - एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड वि. वेस्टइंडीज) मैनचेस्टर अगस्त 2000

-184 - इंजमाम उल हक (पाकिस्तान वि. भारत) बेंगलुरू 24 मार्च 2005

-120 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया वि. द. अफ्रीका) सिडनी जनवरी 2006

-143* - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया वि. द. अफ्रीका) सिडनी जनवरी 2006

-131 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका वि. इंग्लैंड) ओवल जुलाई 2012

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी