बांग्लादेश के आरोप पर पीसीबी का नो कमेंट 

एशिया कप फाइनल में तेज गेंदबाज एजाज चीमा के खेल भावना के विपरीत व्यवहार को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड [बीसीबी] के आरोपों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें फाइनल के मैच अधिकारियों पर पूरा भरोसा है।

By Edited By: Publish:Mon, 26 Mar 2012 11:07 AM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2012 11:07 AM (IST)
बांग्लादेश के आरोप पर पीसीबी का नो कमेंट 

लाहौर। एशिया कप फाइनल में तेज गेंदबाज एजाज चीमा के खेल भावना के विपरीत व्यवहार को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड [बीसीबी] के आरोपों पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें फाइनल के मैच अधिकारियों पर पूरा भरोसा है।

पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को मीरपुर में एशिया कप फाइनल में 237 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश केवल दो रन से मैच हार गया। मेजबान टीम को आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी। बीसीबी ने हालांकि बाद में एशियाई क्रिकेट परिषद [एसीसी] के पास शिकायत दर्ज कराई कि चीमा ने जानबूझकर बल्लेबाज महमुदुल्लाह रियाद का रास्ता रोका था जबकि वह तनावपूर्ण क्षणों में दूसरे रन के लिए आ रहे थे। पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने हालांकि कहा कि फाइनल के मैच अधिकारी इस तरह की घटनाओं पर फैसला करने के लिए पर्याप्त सक्षम थे। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद [आईसीसी] के वर्तमान नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार मैच अधिकारी इस तरह की घटनाओं पर फैसला करने के लिए मैच अधिकारी पूरी तरह से सक्षम होते हैं और हम उन्हीं का अनुसरण करेंगे। हालांकि सुभान अहमद ने बांग्लादेश के इतनी देरी से प्रतिक्रिया देने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, यह आश्चर्यजनक है कि उन्होंने फाइनल के बाद कुछ नहीं कहा और अब फाइनल मैच के दो दिन बाद कह रहे हैं कि एसीसी में अपील करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी