पाकिस्‍तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, साउथ अफ्रीका को हराया

विश्व कप क्रिकेट में पूल बी के मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका पर 29 रनों की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए वर्ल्‍ड कप में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इसी के साथ पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की क्‍वार्टर फाइनल में जाने की उम्‍मीद अभी भी बनी हुई है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2015 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2015 02:36 PM (IST)
पाकिस्‍तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, साउथ अफ्रीका को हराया

ऑकलैंड। विश्व कप क्रिकेट में पूल बी के मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका पर 29 रनों की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम वर्षा बाधित मैच में 46.4 ओवर में 222 रन ऑलआउट हो गई। बारिश के चलते मैच को 47-47 ओवर का रखा गया और डकवर्थ लूईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 232 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जबाव में दक्षिण अफ्रीकी टीम 33.3 ओवर में 202 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस मैच का LIVE स्कोरबोर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर सरफराज अहमद ने 49 रन बनाए और फिर विकेट के पीछे छह कैच भी लपके। सरफराज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक मैच की दूसरी ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका फॉफ डू प्लेसिस के रूप में लगा। प्लेसिस ने 27 रन बनाए। इसके बाद हाशिम अमला और डू प्लेसिस ने 67 रन की साझेदारी की, लेकिन अमला भी 38 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद रिली रोसो (6 रन) और डेविड मिलर (0 रन) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। छठा विकेट जेपी डुमिनी का गिरा, जिन्होंने 12 रन बनाए। डेल स्टेन ने 16 रन बनाकर कप्तान डीविलियर्स के साथ 36 रन की साझेदारी निभाई। एबॉट भी सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कप्तान एबी डी'विलियर्स (58 गेंद पर 77 रन) ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा, लेकिन उनके आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें खत्म हो गईं। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान, राहत अली और वहाब रियाज ने तीन-तीन विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 30 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान को अहमद शहजाद के रूप में पहला झटका लगा। शहजाद 18 रन बनाकर आउट हुए। एबॉट की गेंद पर स्टेन ने उनका कैच पकड़ा। तेजी से रन बटोर रहे सरफराज अहमद दुर्भाग्यशाली रहे और 49 गेंद में 49 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद यूनुस खान ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके।

37 रन के निजी स्कोर पर यूनुस खान एबी डी'विलियर्स की गेंद पर रिली रोसो के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने कप्तान मिस्बाह के साथ मिलकर 40 रन की साझेदारी की। चौथे विकेट के रूप में शोएब मकसूद पैवेलियन लौटे। उन्होंने आठ रन बनाए।

उमर अकमल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे महज 13 रन बनाकर मॉर्केल का शिकार हो गए। शाहीद अफरीदी (22 रन) तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन स्टेन ने डुमिनी के हाथों कैच आउट करवा कर उन्हें पैवेलियन भेज दिया। वहाब रियाज को खाता खोले बगैर ही इमरान ताहिर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

कप्तान मिस्बाह के 56 रन पर आउट होते ही पाकिस्तान की बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पारी फिर गया। सोहेल खान (3 रन) और राहत अली (1 रन) भी सस्ते में आउट हो गए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन ने तीन विकेट लिए। वहीं मोर्ने मॉर्केल और काइल एबॉट को दो-दो विकेट मिले। डी'विलियर्स और इमरान ताहिर को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

टीमें -
पाकिस्तान -
सरफराज अहमद, अहमद शहजाद, यूनुस खान, शोएब मकसूद, मिस्बाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, सोहेल खान, राहत अली, मोहम्मद इरफान।

दक्षिण अफ्रीका - हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फॉफ डू प्लेसिस, एबी डी'विलियर्स (कप्तान), रिली रोसो, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, काइल एबॉट, डेल स्टेन, मोर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर।

क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी