अजहर महमूद बने रहेंगे पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच

टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से कई भारतीय खिलाड़ियों की तुलना की जा चुकी है।जिसमें विराट,रोहित,पुजारा समेत कई खिलाड़ी शामिल है

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 11:53 AM (IST)
अजहर महमूद बने रहेंगे पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ में किसी एक पाकिस्तानी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद को बनाए रखने का फैसला किया है। एक पीसीबी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, 'हम गेंदबाजी कोच के लिए पहले कुछ विदेशी उम्मीदवारों पर विचार कर रहे थे लेकिन फिर हमें पता चला कि सहयोगी स्टाफ में कोई भी पाकिस्तानी नहीं है। इसलिए हमें लगा कि खिलाड़ियों के साथ उचित संवाद सुनिश्चित करने के लिए सहयोगी स्टाफ में किसी पाकिस्तानी का होना जरूरी है।'

अधिकारी ने कहा, ' संभावना है कि अजहर को संयुक्त अरब अमीरात में वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही सीरीज में शामिल किया जा सकता है।'

ब्रिटेन में रहने वाले अजहर के साथ करार लगभग पूरी तरह से तैयार है। अजहर इस साल एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज तक गेंदबाजी कोच थे, लेकिन टीम के स्वदेश रवाना होने के बाद उनका अनुबंध खत्म हो गया था। 41 वर्षीय अजहर ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 141 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी