Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, खत्म नहीं हुआ 10 साल का इंतजार

Pak vs SL पाकिस्तान में 10 साल बाद कोई वनडे मैच खेला जाना था लेकिन बारिश ने 10 साल के सूखे को खत्म नहीं होने दिया और बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद करना पड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 07:28 PM (IST)
Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, खत्म नहीं हुआ 10 साल का इंतजार
Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, खत्म नहीं हुआ 10 साल का इंतजार

कराची, एएफपी। Pakistan vs Sri Lanka one day series 2019: पाकिस्तान (Pakistan cricket team) और श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के बीच शुक्रवार को नेशनल स्टेडियम में पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया। पाकिस्तान में 10 साल बाद कोई वनडे मैच खेला जाना था लेकिन बारिश ने 10 साल के सूखे को खत्म नहीं होने दिया और बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद करना पड़ा।

पाकिस्तान और श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाने हैं। उम्मीद है कि 30 तारीख को होने वाला मैच इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के सूखे को खत्म करेगा। हालांकि ये मैच पहले 29 को खेला जाना था पर उसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया। वहीं इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच दो अक्टूबर को खेला जाएगा। 

इस मैदान पर आखिरी मैच 21 जनवरी 2009 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ही खेला गया था। वैसे पाकिस्तान की बात करें तो यहां अंतिम बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच 2009 में ही खेला गया था। 2009 में जब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर थी, तब लाहौर में जारी टेस्ट मैच के दौरान आतंकवादियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला कर दिया था। उस हमले में श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हुए थे जबकि दो सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

इस हमले के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरा रद कर दिया था। इस हमले के बाद कोई भी टीम पाकिस्तान नहीं आई। 10 साल तक पाकिस्तानी टीम ने अपने सभी मैच विदेशी धरती पर, खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में खेले।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी