इस पाक क्रिकेटर को जान से मारने की धमकी मिली

फिक्सिंग के आरोप में पांच साल का बैन झेल रहे इस बल्लेबाज को जान से मारने की धमकी मिली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 22 Sep 2017 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 Sep 2017 10:04 AM (IST)
इस पाक क्रिकेटर को जान से मारने की धमकी मिली
इस पाक क्रिकेटर को जान से मारने की धमकी मिली

कराची, प्रेट्र। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पांच साल के प्रतिबंध की सजा पाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ के वकील ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की खेल पंचाट ने हाल ही में इस्लामाबाद टीम के सलामी बल्लेबाज खालिद और शर्जील खान को (पाकिस्तान क्रिकेट लीग) पीएसएल में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया था।

खालिद के वकील बद्र आलम ने एक  चैनल को दिये साक्षात्कार में दावा किया, 'जून के तीसरे सप्ताह में खालिद के पास किसी प्राइवेट नंबर से फोन और कुछ मैसेज आए थे और फोन करने वाले ने कहा कि अगर वह स्पॉट फिक्सिंग में कोई बाधा उत्पन्न करेंगे तो खुद को कराची में अपने वालेदान (माता-पिता) के कब्र के बीच में पाएंगे। उन्होंने कहा कि खालिद ने उन्हें ये बात पहले ही बताई थी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जब तक इसकी सुनवाई चल रही थी तब तक वह इसके बारे में बात नहीं करें।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी