तोते की वजह से क्रिकेटर को मिली 450 दिनों की सजा, जानें पूरा मामला

नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए इस क्रिकेटर को ऐसी सजा मिली जिसके बारे में आप सपने में भी नहीं सोच पाएंगे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 11:40 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 09:16 PM (IST)
तोते की वजह से क्रिकेटर को मिली 450 दिनों की सजा, जानें पूरा मामला
तोते की वजह से क्रिकेटर को मिली 450 दिनों की सजा, जानें पूरा मामला

वेलिंग्टन। न्यूज़ीलैंड में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को नशे में टल्ली होकर गाड़ी चलाना भारी पड़ गया। नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए इस क्रिकेटर को कड़ी सज़ा मिली है। न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को नशे में गाड़ी चलाने को लेकर सजा हुई है। उन्हें सजा के रूप में 100 घंटे सामुदायिक सेवा करने को कहा गया है।

ब्रेसवेल को सजा क्यों हुई, इसकी वजह भी बड़ी मजेदार है। दरअसल तेज कीवी गेंदबाज के पालतू तोते को कुत्ते ने मार दिया था। अपने तोते की मौत की खबर पाकर निकले ब्रेसवेल पकड़े गए और उन्हें सजा हो गई। ब्रेसवेल की 100 दिनों की सामाजिक सेवा और 365 दिनों तक गाड़ी न चला पाने की सजा मिलाकर कुल 465 दिनों की बैठती है।

ब्रेसवेल का ड्राइविंग लाइसेंस भी हुआ रद्द

ये कोई पहला मौका नहीं है जब डग ब्रेसवेल शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हों। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं। 2008 और 2010 में भी वह इस सिलसिले में दोषी पाए गए थे और अब यह गलती उन्होंने तीसरी बार की है। तीसरी बार एक ही गलती को करने की वजह से अब एक साल के लिए उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।

पहले भी फंस चुके हैं कीवी क्रिकेटर

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वह ब्रेसवेल पर अतिरिक्त पेनाल्टी नहीं लगाएगी क्योंकि पैर की इंजरी के कारण अगले सीजन तक वह न्यूजीलैंड क्रिकेट से बाहर हैं। इससे पहले ब्रेसवेल और किवी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर को 2012 में नशे में गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया था। 2014 में वह रायडर के साथ ही नशा करते हुए पाए गए थे। दोनों दफा उन पर एक-एक मैच का प्रतिबंध लगा था।

ब्रेसवेल ने मानी अपनी गलती

वकील रोन मैंसफील्ड ने हैस्टिंग जिला कोर्ट को बताया कि ब्रेसवेल एक कार्यक्रम में थे और उन्होंने शराब पी रखी थी, तभी उनकी दोस्त का फोन आया कि उनके पालतू तोते की मौत हो गई है। इसी वजह से ब्रेसवेल को कुरंत निकलना पड़ा। ब्रेसवेल ने अपने बयान में कहा है, ‘मैंने बड़ी गलती की है। यह किसी की नहीं मेरी गलती है। मैंने काफी लोगों, अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को शर्मिंदा किया। इसका मैं दोषी हूं। मुझे दी गई सजा का मैं हकदार हूं।’

पिता भी खेल चुके हैं क्रिकेट

डग ब्रेसवेल के परिवार में कई क्रिकेटर रहे हैं। उनके पिता ब्रेंडन ब्रेसवेल और अंकल जॉन ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी