टी-20 मैचों की संख्या कम करने के पक्ष में नहीं न्यूजीलैंड के कोच हेसन

हेसन ने कहा कि टी-20 इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 05:28 PM (IST)
टी-20 मैचों की संख्या कम करने के पक्ष में नहीं न्यूजीलैंड के कोच हेसन
टी-20 मैचों की संख्या कम करने के पक्ष में नहीं न्यूजीलैंड के कोच हेसन

वेलिंगटन, एएफपी। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों के आयोजन के फैसले का बचाव करते हुए इसे क्रिकेट को बढ़ावा देने के संदर्भ में महत्वपूर्ण करार दिया। हेसन ने यह टिप्पणी इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस के उस बयान के संदर्भ में की जिसमें उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम में टी-20 मैचों की संख्या कम करने की अपील की थी।

हेसन ने खिलाडि़यों और सहयोगी स्टाफ पर लंबे दौरे से पड़ने वाले असर को लेकर बेलिस की चिंता को जायज बताया लेकिन कहा कि टी-20 इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, 'व्यस्त कार्यक्रम हमेशा से ही मामला रहा है। यह सही है लेकिन इसके साथ राजस्व हासिल करने का मसला भी जुड़ा है। कुछ देशों के लिए यह बड़ा मसला नहीं हो सकता है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए ईडन पार्क पर 35,000 लोगों का पहुंचना हमारे लिए, खेल के लिए और खेल के विकास के लिए बहुत अहम है।'

हेसन ने कहा, 'कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो केवल टी-20 खेलते हैं और इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। इसलिए मेरा मानना है कि इनका आयोजन पूरी तरह से सार्थक है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी