बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, इस बल्लेबाजी की हुई वापसी

न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 05:47 PM (IST)
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, इस बल्लेबाजी की हुई वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, इस बल्लेबाजी की हुई वापसी

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार से खेलेगी। इसके लिए कीवी टीम की घोषणा कर दी गई है। वनडे टीम में मार्टिन गप्टिल की वापली हुई है जो इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी 20 सीरीज से बाहरहो गए थे। गप्टिल अब 14 सदस्यीय वनडे टीम का हिस्सा हैं। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले उन्हें अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा। 

इस वनडे टीम में स्पिनर ईश सोढ़ी और डग ब्रेसवेल को नहीं चुना गया है जबकि कोलिन मुनरो सिर्फ एक यानी आखिरी वनडे मैच के लिए ही टीम में शामिल होंगे। आखिरी मैच में मुनरो कप्तान केन विलियमसन की जगह लेंगे। केन को तीसरे वनडे मैच में आराम दिया जाएगा। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। 

Here's our squad to face Bangladesh in 3 ODIs starting on Wednesday in Napier. 📄✍🏽| https://t.co/9em3a0MN3z #NZvBAN pic.twitter.com/wA7kbN1sI1

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 8, 2019

टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि इस वनडे सीरीज के लिए मार्टिन की टीम में वापसी हुई है और ये काफी खुशी की बात है। वो टीम का अहम हिस्सा हैं और विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने हेमिल्टन में भारत के खिलाफ हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर अच्छी पारी खेली थी और तीसरे मैच में कोलिन की वापसी से हम सीरीज में उनकी जोड़ी का प्रदर्शन एक बार फिर देखना चाहते हैं। कप्तान केन को तीसरे मुकाबले के लिए आराम दिया गया है। सीरीज का पहला वनडे मैच 13 फरवरी को नेपियर में खेला जाएगा। 

बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम-

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी