मशरफे मुर्तजा ने अपनी इस दरियादिली से जीता सबका दिल

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कुछ ऐसा हो गया, जिसे देख सब दंग रह गए।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 05 Oct 2016 12:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2016 07:43 PM (IST)
मशरफे मुर्तजा ने अपनी इस दरियादिली से जीता सबका दिल

मीरपुर। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कुछ ऐसा हो गया, जिसे देख सब दंग रह गए। दरअसल मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले के दौरान बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा का एक क्रेजी फैन ग्राउंड पर घुस आया और सीधे फील्डिंग कर रहे मुर्तजा के पास पहुंच गया। उस फैन के पीछे-पीछे ग्राउंड का सिक्यूरिटी स्टाफ भी दौड़ते हुए आया और गुस्से से उसे ले जाने लगा।

मुर्तजा ने इस तरह दिखाई जिंदादिली

मैच की दूसरी पारी के 29वें ओवर में जब अफगानिस्तान की टीम 280 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 102 रन पर 7 विकेट खो चुकी थी, तभी वो क्रेजी फैन दौड़ता हुआ आया, और मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे मुर्तजा के पास पहुंच गया। उस फैन को अचानक दौड़ते देख सिक्यूरिटी स्टाफ भी अलर्ट हो गया, और एक के बाद एक कई सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ने के लिए वहां पहुंच गए। गुस्साए गार्ड जब उस फैन को कॉलर से खींचकर बाहर ले जा रहे थे तो वो मुर्तजा के गले लगा हुआ था और मुर्तजा भी उसे खुले दिल से उसे गले लगा रहे थे।

Photos: मिलिये भारतीय मूल के इन कीवी क्रिकेटरों से

जब गार्ड्स उसे वहां से खींचने की कोशिश करने लगे तो मुर्तजा ने उन्हें रोक दिया, और ये कंफर्म किया कि गार्ड्स फैन से बदतमीजी ना करें। यहां तक कि मुर्तजा खुद अपने इस फैन को अपने साथ बाउंड्री लाइन तक छोड़कर भी आए। साथ ही ये भी देखते रहे कि गार्ड्स उसके साथ बुरा बर्ताव न करे।

ये हैं दुनिया के पांच विवादित क्रिकेट अंपायर, देखें तस्वीरें

इस मैच को बांग्लादेश ने 141 रन से जीता हालांकि ये मुकाबला प्रदर्शन के लिहाज़ से मुर्तज़ा कि लिए कुछ खास नहीं रहा क्योंकि उन्होंने बल्लेबा़ज़ी मे सिर्फ 2 ही रन बनाए तो गेंदबाज़ी में भी उन्हें एक ही विकेट मिला। लेकिन इस तरह का जिंदादिल व्यवहार दिखाकर मुर्तज़ा ने ना सिर्फ अपने फैन्स का दिल जीत लिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी