जैसे शुरू हुआ MS Dhoni का अंतरराष्ट्रीय करियर, वैसे ही हो गया खत्म, पढ़िए रोचक कहानी

महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने पहले मैच में और आखिरी मैच में धौनी एक ही तरीके से आउट हुए थे।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 03:47 PM (IST)
जैसे शुरू हुआ MS Dhoni का अंतरराष्ट्रीय करियर, वैसे ही हो गया खत्म, पढ़िए रोचक कहानी
जैसे शुरू हुआ MS Dhoni का अंतरराष्ट्रीय करियर, वैसे ही हो गया खत्म, पढ़िए रोचक कहानी

नई दिल्ली, जेएनएन। महेंद्र सिंह धौनी के अंतरराष्ट्रीय करियर से जुड़ा एक दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि वे अपने पहले और आखिरी मैच में एक ही तरीके से आउट हुए थे। यहां तक कि उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में जो पहला तीन अंकों का स्कोर बनाया था। उसमें सामने वाली टीम भी सेम थी और दोनों बार स्कोर भी सेम था। यहां तक धौनी ने पारियां भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बराबर खेली थीं। हालांकि, फिलहाल बात उनके पहले और आखिरी मैच की करते हैं।

शनिवार 15 अगस्त को 7 बजकर 29 मिनट पर महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धौनी अब कभी भी भारत की नीली जर्सी में मैदान पर नहीं उतरेंगे। 15 साल तक सक्रिय होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले एमएस धौनी ने एकाएक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। धौनी के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी कुछ देर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन हमेशा की तरह लाइमलाइट धौनी ही खींच ले गए।

MS Dhoni ने 15 अगस्त को ही क्यों कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, जानिए कारण

अब बात करते हैं एमएस धौनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले मैच की। क्रिकेट की वजह से टिकट कलेक्टर के तौर पर धौनी को सरकारी नौकरी मिली थी, लेकिन उस नौकरी को छोड़कर धौनी ने फिर से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा और कुछ दिन के बाद भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। धौनी को पहली बार साल 2004 में भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। हालांकि, उस मैच में धौनी खुद को साबित नहीं कर पाए थे।

एमएस धौनी ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 23 दिसंबर 2004 को खेला था। उस मैच में धौनी ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। धौनी ने अपने करियर की पहली गेंद खेली और मोहम्मद कैफ के बढ़ते कदमों के देखते हुए वे रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन कैफ ने बाद में मना कर दिया और धौनी को लौटना पड़ा। हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी और धौनी पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। इस तरह उनके करियर की खराब शुरुआत हुई।

MS Dhoni Retirement: धौनी के संन्यास की खबर सुनने के बाद CSK के कैंप में हुआ कुछ ऐसा, देखिए पूरा वीडियो

वहीं, अगर धौनी के आखिरी इंटरनेशनल मैच की बात करें तो वे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरे थे। 10 जुलाई 2019 को धौनी ने अपना आखिरी मैच खेला था, जिसमें धौनी ने अर्धशतक तो लगाया था, लेकिन दूसरा रन लेते समय वे रन आउट हो गए थे, जबकि भारतीय टीम ये मुकाबला हार गई थी। इस तरह धौनी पहले मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी मैच में भी रन आउट होकर मायूस लौटे थे।

chat bot
आपका साथी