क्रिसमस की बधाई देकर इन लोगों के निशाने पर आए कैफ

कैफ इसी साल अपनी योग करने की फोटो शेयर करने पर भी ट्रॉल हुए थे।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 27 Dec 2017 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 10:23 AM (IST)
क्रिसमस की बधाई देकर इन लोगों के निशाने पर आए कैफ
क्रिसमस की बधाई देकर इन लोगों के निशाने पर आए कैफ

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मुहम्मद कैफ क्रिसमस पर बधाई देकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। इससे पहले भी कैफ बेटे के साथ शतरंज खेलने की फोटो शेयर करने पर ट्रॉलर्स के निशाने पर आ चुके हैं।

ट्विटर पर कैफ के आठ लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस बार परिवार के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वह क्रिसमस ट्री के साथ यह उत्सव मना रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'क्रिसमस की शुभकामनाएं, हर जगह प्यार और शांति हो।'

इस पर कुछ लोगों ने तो 37 वर्षीय खिलाड़ी को भी क्रिसमस की बधाई दी लेकिन कुछ लोगों ने अपने धर्म को लेकर उनकी निष्ठा पर सवाल उठाए। यहां तक कि कुछ ने उन्हें गालियां भी दीं। जिन लोगों ने उनका समर्थन किया, उनमें से एक मसरूर आलम शेख ने लिखा, 'बहुत अच्छा कैफ भाई, कोई धर्म बुरा नहीं होता, हम भारतीय हैं, सब मिलकर रहते हैं।'

कैफ इसी साल अपनी योग करने की फोटो शेयर करने पर भी ट्रॉल हुए थे। कैफ ने योग की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'शारीरिक अभ्यास का धर्म से कोई लेनादेना नहीं होता।' हालांकि इस बार उन्होंने ट्रॉलर्स को कोई जवाब नहीं दिया है। इससे पहले इरफान पठान और मुहम्मद शमी जैसे भारतीय क्रिकेटर भी सोशल मीडिया पर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुके हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी