मिताली करेंगी टी-20 विश्व कप में भारत की अगुआई

अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज बांग्लादेश में 16 मार्च से शुरू होने वाले आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप में 14 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Feb 2014 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2014 09:43 PM (IST)
मिताली करेंगी टी-20 विश्व कप में भारत की अगुआई

नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज बांग्लादेश में 16 मार्च से शुरू होने वाले आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप में 14 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी। बीसीसीआइ ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। मिताली विश्व कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ नौ मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी टीम का नेतृत्व करेंगी। मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर उपकप्तान होंगी।

भारत टूर्नामेंट के पहले मैच में 24 मार्च को सिलहट में श्रीलंका से भिड़ेगा। भारत के पूल में पिछली बार का उपविजेता इंग्लैंड, मेजबान बांग्लादेश और वेस्टइंडीज भी शामिल है।

टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंदाना, वीआर वनिता, माधुरी मेहता, लतिका कुमारी, करुणा जैन, झूलन गोस्वामी, गौहर सुल्ताना, सोनिया दबीर, शिखा पांडे, पूनम यादव, श्रावंती नायडू और एस शुभलक्ष्मी। टीम प्रबंधन : पूर्णिमा राव (कोच), नेहा कार्णिक (फिजियो), कविता पांड्या (ट्रेनर), आरती नाल्गे (वीडियो विश्लेषक), विद्या यादव (मैनेजर)।

पढ़ें: एशिया कप से पहले पाक को झटका, आफरीदी को लगी चोट

chat bot
आपका साथी