दूसरे नंबर पर पहुंची भारतीय कप्तान, अब भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती

आइसीसी की मंगलवार को जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान मिताली राज एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 15 Feb 2017 10:13 AM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2017 10:26 AM (IST)
दूसरे नंबर पर पहुंची भारतीय कप्तान, अब भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती
दूसरे नंबर पर पहुंची भारतीय कप्तान, अब भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती

कोलंबो, जेएनएन। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आइसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स दौर के पहले दिन बुधवार को आमने-सामने होंगी। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से भिड़ेगी, तो आयरलैंड की टीम बांग्लादेश को चुनौती देगी।

टूर्नामेंट में शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमें न सिर्फ 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी, बल्कि आइसीसी महिला चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाइ करेंगी।

उधर, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें 2016-17 में हुई महिला चैंपियनशिप के शीर्ष चार स्थानों पर रहकर अपने आप ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आइसीसी की मंगलवार को जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान मिताली राज एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ती शर्मा और तिरुष ने भी लंबी छलांग लगाई है। यह दोनों क्रमश: 38वें और 41वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों में स्पिनर एकता बिष्ट तीन स्थान के फायदे के साथ 11वें पायदान पर आ गई हैं।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी