रनों का फेर:2013 अब तक मिस्बाह के नाम, धवन भी टॉप-5 में

वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम बेशक जिंबॉब्वे में जाते ही पहला वनडे हारकर फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन एक अच्छी खबर तो उनके लिए आ ही गई है। उनके कप्तान मिस्बाह- उल-हक जिंबाब्वे के खिलाफ मंगलवार को नाबाद 83 रन की पारी खेलकर इस साल वनडे क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 28 Aug 2013 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2013 03:41 PM (IST)
रनों का फेर:2013 अब तक मिस्बाह के नाम, धवन भी टॉप-5 में

हरारे। वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम बेशक जिंबॉब्वे में जाते ही पहला वनडे हारकर फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन एक अच्छी खबर तो उनके लिए आ ही गई है। उनके कप्तान मिस्बाह- उल-हक जिंबाब्वे के खिलाफ मंगलवार को नाबाद 83 रन की पारी खेलकर इस साल वनडे क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

मिस्बाह का यह इस कैलेंडर वर्ष में 19वां मैच था। उन्होंने इन मैचों में 63.64 की औसत से 891 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। मिस्बाह ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 17 मैचों में 73.58 की औसत से 883 रन बनाए हैं। इन दोनों दिग्गजों के बाद संगाकारा के साथी खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान (17 मैच में 789 रन) और भारत के शिखर धवन (14 मैच में 707 रन) का नंबर आता है। वैसे मंगलवार के मैच में मिस्बाह की इस पारी के बावजूद पाकिस्तान को जिंबाब्वे के हाथों 15 साल बाद किसी वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

तीन मैचों की सीरीज के इस पहले मैच में 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मसाकद्जा (85) और सिबांडा (54) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद सीन विलियम्स ने 23 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेलकर जिंबाब्वे को 1998 के बाद पाकिस्तान पर पहली जीत दिला दी। जिम्बाब्वे ने 10 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी