पूर्व खिलाड़ियों ने की मिस्बाह की तारीफ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने वर्तमान कप्तान मिस्बाह उल हक की प्रशंसा की है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 04 Nov 2014 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 04 Nov 2014 08:25 PM (IST)
पूर्व खिलाड़ियों ने की मिस्बाह की तारीफ

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने वर्तमान कप्तान मिस्बाह उल हक की प्रशंसा की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के साथ इस टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने 20 साल में पहली सीरीज जीती है। इस जीत के दौरान मिस्बाह ने सबसे तेज टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपने आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया जो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए उन्हें हटाकर शाहिद अफरीदी को कप्तान बनाने की मांग कर रहे थे।

शहरयार ने कहा कि मैं तुम्हें (मिस्बाह) को इस यादगार जीत पर सम्मानित करना चाहता हूं। मिस्बाह के नेतृृत्व में पाकिस्तान टीम ने सकारात्मक प्रदर्शन किया और दुनिया की शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि अब कोई भी जितना अधिक चाहे उतना कूटनीतिक हो सकता है लेकिन सच्चाई यह है कि अगर अफरीदी पाकिस्तान को उस मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे जिसमें मिस्बाह नहीं खेला) में जीत दिला देता तो मिस्बाह की राह समाप्त हो जाती। मिस्बाह को वनडे टीम की कप्तानी और टीम से ही हटाने के प्रयास हो रहे थे लेकिन मैं उस आदमी के जज्बे को सलाम करता हूं जिससे इतने दबाव के बावजूद अपना नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज कराया।

पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि यूनुस खान और मिस्बाह ने शानदार जज्बा दिखाया और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चैम्पियन बनकर उभरे।


क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी