पाक टीम में होंगे बदलाव, कप्तान मिस्बाह चयनकर्ताओं के साथ

पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक को आगामी वेस्टइंडीज दौरे की टीम में कुछ बदलाव पर परेशानी नहीं है। उन्होंने संकेत दिए कि खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।

By Edited By: Publish:Thu, 27 Jun 2013 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2013 09:13 PM (IST)
पाक टीम में होंगे बदलाव, कप्तान मिस्बाह चयनकर्ताओं के साथ

कराची। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक को आगामी वेस्टइंडीज दौरे की टीम में कुछ बदलाव पर परेशानी नहीं है। उन्होंने संकेत दिए कि खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने तीनों गु्रप मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और मिस्बाह ने कहा कि अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि बदलाव जरूरी हैं तो वे सही हैं। इंग्लैंड में हार के बाद अब तक स्वदेश नहीं लौटे मिस्बाह ने कहा, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कोई भी खिलाड़ी अगर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहंी कर रहा है तो उसे नहीं समझना चाहिए कि राष्ट्रीय टीम में उसकी जगह पक्की है। मैं जल्द ही स्वदेश लौटूंगा और वेस्टइंडीज तथा जिंबाब्वे के आगामी दौरे की टीम के चयन के लिए चर्चा में हिस्सा लूंगा।'

मिस्बाह सहित सभी खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि कोच डेव व्हाटमोर को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बोर्ड के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम प्रबंधन में कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है। पाकिस्तान वेस्टइंडीज दौरे पर पांच वनडे और दो टी20 मैच खेलेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी