मेग लेनिंग ने खेली इतने रन की पारी, टूट गए महिला T20I क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 11:59 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 11:59 AM (IST)
मेग लेनिंग ने खेली इतने रन की पारी, टूट गए महिला T20I क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड
मेग लेनिंग ने खेली इतने रन की पारी, टूट गए महिला T20I क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस एशेज सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच काउंटी ग्राउंड पर खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत हासिल कर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 93 रनों के अंतर से हराया। 

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया। मेग लेनिंग ने 63 गेंदों में नाबाद 133 रन की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसी के साथ मेग लेनिंग ने अपना और स्टेयर कैलिस का महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर धराशायी कर दिया। 

मेग लेनिंग से पहले स्टेयर कैलिस ने इसी साल जर्मनी के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए थे। हालांकि, इतने ही रन मेग लेनिंग ने साल 2014 में आयरलैंड के खिलाफ बनाए थे। चूंकि, स्टेयर ने नाबाद और कम गेंदों में 126 रन बनाए थे तो वे इस लिस्ट में पहले और मेग लेनिंग दूसरे नंबर पर थीं, लेकिन अब मेग लेनिंग ने 133 रन बनाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। 

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर

मेग लेनिंग 133 रन नाबाद

स्टेयर कैलिस 126 रन  नाबाद

मेग लेनिंग 126 रन

सूजी बेट्स 124 रन  नाबाद

डेनियल व्याट 124 रन

बेथ मूनी 117 रन नाबाद

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला गया जो ड्रॉ हो गया। वहीं, वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी