मैकुलम ने न्यूजीलैंड की ओर से जड़ा सबसे तेज शतक

सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक जड़ते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट में अपनी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला दिया। कीवी कप्तान मैकुलम ने शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 09:14 PM (IST)
मैकुलम ने न्यूजीलैंड की ओर से जड़ा सबसे तेज शतक

शारजाह। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक जड़ते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट में अपनी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला दिया। कीवी कप्तान मैकुलम ने शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का दसवां सैकड़ा है। मैकुलम ने मार्च 2010 में रॉस टेलर द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेमिल्टन में 81 गेंदों पर बनाए गए शतक के रिकॉर्ड को धवस्त किया।

पाकिस्तान के पहली पारी में 351 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर 249 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल सात ओवर पहले ही खत्म कर दिया गया। मैकुलम 153 और केन विलियमसन 76 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से मैकुलम के नाम रहा, जिन्होंने अपनी 145 गेंदों की पारी में 17 चौके और आठ छक्के जड़े। कीवी कप्तान ने विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी कर ली है। इससे पहले दोनों टीमों ने मैदान पर उतरने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा और खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांध कर खेलने उतरे। यही नहीं, ह्यूज की मौत के कारण गुरुवार को दोनों टीमों ने दूसरे दिन का खेल स्थगित करने का फैसला किया था।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी