इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादा प्रयोग के पक्ष में नहीं हैं मैथ्यूज

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज इंग्लैंड के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए स्थिर टीम चाहते हैं ताकि बड़े बदलावों के कारण टीम का हश्र भारत दौरे जैसा ना हो, जहां टीम पांचों मैच हार गई थीं।श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सात वनडे मैचों

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 05:21 PM (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादा प्रयोग के पक्ष में नहीं हैं मैथ्यूज

कोलंबो । श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज इंग्लैंड के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए स्थिर टीम चाहते हैं ताकि बड़े बदलावों के कारण टीम का हश्र भारत दौरे जैसा ना हो, जहां टीम पांचों मैच हार गई थीं।श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सात वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कोलंबो में खेला जाएगा।

मैथ्यूज ने कहा वेस्टइंडीज दौरा बीच में छोड़ने के बाद ऐन मौके पर आयोजित भारत दौरा निराशाजनक था लेकिन इसे जल्दी भुलाना जरूरी है। हम भारत दौरे की तरह इंग्लैंड में प्रयोग नहीं करना चाहेंगे। हमें स्थिर बल्लेबाजी क्रम चाहिए और उन दो या तीन नए चेहरों को भी आजमाएंगे। एक सीरीज हारने से उनकी टीम बुरी नहीं हो जाती है और हम इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी