राहुल ने खेली ऐतिहासिक धुंआधार शतकीय पारी, कर दी रिकॉर्ड्स की बौछार

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आज टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया।

By ShivamEdited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 09:19 AM (IST)
राहुल ने खेली ऐतिहासिक धुंआधार शतकीय पारी, कर दी रिकॉर्ड्स की बौछार

फ्लोरिडा। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल ने टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ डाला। हालांकि भारत ने ये मैच एक रन से गंवा दिया और उनकी ये पारी बेकार चली गई। राहुल ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली। ये राहुल का इस साल का तीसरा अंतरराष्ट्रीय शतक है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में इस साल शतक जड़े हैं। आइए जानते हैं कुछ और दिलचस्प रिकॉर्ड।

इस मैच के स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

राहुल का लाजवाब शतक

लोकेश राहुल ने जहां 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं 46 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने बेहतरीन शॉट्स खेले और 5 छक्के और 12 चौके जड़े। लोकेश राहुल ने अपनी नाबाद 110 रनों की इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज के विशाल 245 के स्कोर के करीब तक भारत की पहुंचने में मदद की और साथ ही वनडे व टेस्ट क्रिकेट के बाद अब टी20 में भी शतक जड़ने का कमाल कर दिया।

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक

लोकेश राहुल ने अपने इस शानदार शतक के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बना दिया। राहुल ने 46 गेंदों में शतक जड़ा। दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी के नाम सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। लेवी ने 45 गेंदों में शतक बनाया था। लोकेश के अलावा द.अफ्रीका के फैफ डु प्लेसी भी 46 गेंदों पर टी20 शतक जड़ चुके हैं। गौरतलब है कि इसी मैच में वेस्टइंडीज के एविन लिविस ने 48 गेंदों पर शतक जड़कर टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा था।

फिर छक्के के साथ पूरा किया शतक

लोकेश राहुल विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) में छक्का लगाकर शतक पूरा किया है।

पांच सबसे तेज शतक

खिलाड़ी, टीम, गेंद, खिलाफ

रिचर्ड लेवी, दक्षिण अफ्रीका, 45, न्यूजीलैंड

लोकेश राहुल, भारत, 46, वेस्टइंडीज

फाफ डु प्लेसिस, दक्षिण अफ्रीका, 46, वेस्टइंडीज

क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, 47, इंग्लैंड

एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया, 47, इंग्लैंड

एविन लुईस, वेस्टइंडीज, 49, भारत

क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, 50, दक्षिण अफ्रीका

ब्रेंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड, 50, ऑस्ट्रेलिया

बाबर हयात, हांगकांग, 50, ओमान

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी