सिर्फ एक खिलाड़ी ने ही बना दिए पूरी टीम से ज़्यादा रन, सब रह गए हक्के- बक्के

आइपीएल के 45वें मैच में एक अकेले खिलाड़ी ने ही पूरी टीम से ज़्यादा रन बना दिए।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 07 May 2017 01:50 PM (IST) Updated:Mon, 08 May 2017 09:35 AM (IST)
सिर्फ एक खिलाड़ी ने ही बना दिए पूरी टीम से ज़्यादा रन, सब रह गए हक्के- बक्के
सिर्फ एक खिलाड़ी ने ही बना दिए पूरी टीम से ज़्यादा रन, सब रह गए हक्के- बक्के

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। आइपीएल के 45वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती थी। मुंबई की मजबूत टीम के सामने दिल्ले के दिलेर धराशाई हो गए। 213 रन की चुनौती का पीछा करते हुए दिल्ली की पूरी टीम 63 रन बनाकर सिमट गई। डेयरडेविल्स की पूरी टीम से ज़्यादा रन तो मुंबई के सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने बना दिए।

अकेले सिमंस ने बनाए दिल्ली से ज़्यादा रन

इस आइपीएल का अपना पहला मैच खेल रहे लैंडस सिमंस ने मुंबई की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। सिमंस ने जबरदस्त पारी खेलते हुए सिर्फ 43 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। जबकि दिल्ली की पूरी टीम ने 82 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 63 रन ही बना सकी।

सिमंस ने लगाए दिल्ली से ज़्यादा सिक्स

सिमंस ने दिल्ली की टीम से ज़्यादा रन तो बनाए ही, इसके साथ ही साथ उन्होंने दिल्ली की पूरी टीम से ज़्यादा छक्के भी लगाए। सिमंस ने अपनी 66 रन की पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की पूरी टीम ने मिलकर 5 चौके और 3 ही सिक्स लगाए।

दिल्ली को मिली आइपीएल की सबसे बड़ी हार

मुंबई की तरफ से इस मुकाबले में पोलार्ड ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। पोलार्ड ने नाबाद रहते हुए 35 गेंदों में 63 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली। पौलार्ड ने भी इस मैच में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इस मैच को मुंबई की टीम ने 146 रन से जीता और ये जीत आइपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी है।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी