कीवी मीडिया ने जीत को जरिया बनाकर बीसीसीआइ पर ऐसे साधा निशाना

आइसीसी द्वारा क्रिकेट में प्रशासनिक बदलाव के फॉर्मूले और ज्यादातर प्रशासनिक ताकत भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों में देने की बहस में अब कीवी मीडिया भी ताने कसते हुए शामिल हो गया है। न्यूजीलैंड द्वारा भारत को वनडे सीरीज में रौंदाने के बाद वहां की मीडिया ने साफ तौर पर बीसीसीआइ और आइसीसी को ताना मारते हुए लिखा है

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jan 2014 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2014 05:01 PM (IST)
कीवी मीडिया ने जीत को जरिया बनाकर बीसीसीआइ पर ऐसे साधा निशाना

वेलिंग्टन। आइसीसी द्वारा क्रिकेट में प्रशासनिक बदलाव के फॉर्मूले और ज्यादातर प्रशासनिक ताकत भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों में देने की बहस में अब कीवी मीडिया भी ताने कसते हुए शामिल हो गया है। न्यूजीलैंड द्वारा भारत को वनडे सीरीज में रौंदाने के बाद वहां की मीडिया ने साफ तौर पर बीसीसीआइ और आइसीसी को ताना मारते हुए लिखा है कि 'क्रिकेट के छोटे लड़कों (न्यूजीलैंड) ने दम दिखाते हुए अपनी मौजूदगी साबित कर दी है, वो भी ऐसे समय पर जब क्रिकेट के कुछ सुपरपावर देश चीजों को अपने नियंत्रण में करने की कोशिश में जुटे हैं।

जाहिर है कि हर जगह आजकल आइसीसी के प्रशासनिक बदलाव की चर्चा जोरों पर है। क्रिकेट जगत से जुड़े फैसले लेने की क्षमता में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा ताकत देने के फॉर्मूले पर बीसीसीआइ व भारत को लेकर चुटकी लेते हुए कीवी मीडिया ने खूब बातें लिखी हैं। न्यूजीलैंड हेरल्ड अखबार ने लिखा, 'उम्मीद है ये जीत भारतीय क्रिकेट बोर्ड और विश्व क्रिकेट जगत में मची उथल-पुथल को एक संदेश भेजने का काम करेगी।' फेयरफैक्स न्यूजीलैंड ने लिखा, 'ये जीत विश्व क्रिकेट के छोटे लड़कों के लिए बड़ी जीत है।' इस अखबार के मुताबिक जब दुनिया भर में आइसीसी के नए फॉर्मूले से सिर्फ तीन देशों को क्रिकेट जगत में ताकतवर बनाने की तैयारी की जा रही है, इसी बीच न्यूजीलैंड टीम की जीत ने ये संदेश भेज दिया है कि अंडरडॉग टीमों को कम ना आंका जाए।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी