इस 14 वर्षीया फैन का सपना हुआ साकार, फेवरेट क्रिकेटर ने उन्हें गले लगाया

14 वर्षीया खुशी श्री का उनके फेवरेट क्रिकेटर 'विराट कोहली' से मिलने का सपना पूरा हुआ बल्कि उन्हें विराट के साथ फोटो खिंचवाने और गले लगने का भी मौका मिला। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर सैकड़ों फैंस रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की नेट्‍स खत्म होने के बाद विराट कोहली की एक झलक

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 29 May 2016 03:51 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 05:03 PM (IST)
इस 14 वर्षीया फैन का सपना हुआ साकार, फेवरेट क्रिकेटर ने उन्हें गले लगाया

बेंगलुरु। 14 वर्षीया खुशी श्री का उनके फेवरेट क्रिकेटर 'विराट कोहली' से मिलने का सपना पूरा हुआ बल्कि उन्हें विराट के साथ फोटो खिंचवाने और गले लगने का भी मौका मिला। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर सैकड़ों फैंस रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की नेट्स खत्म होने के बाद विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए खड़े थे। कोहली जैसे ही स्टेडियम से बाहर निकलकर कार की तरफ बढ़ रहे थे तभी वे एक अधिकारी से कुछ मिनट बात करने के लिए रूके। फैंस 'विराट...विराट' के नारे लगा रहे थे और सुरक्षाकर्मियों ने फैंस को रोके रखा था।

फैंस की इस भीड़ में 14 वर्षीय खुशी ने एक बैनर पकड़ा हुआ था, जिस पर विराट का मुस्कुराता हुआ फोटो था और लिखा था, 'मैं शांत नहीं रह सकती हूं, क्योंकि मैं विराट कोहली की फैन हूं। विराट प्लीज प्लीज प्लीज, क्या मैं आपके साथ एक सेल्फी ले सकती हूं।'

खुशी विराट को देख नहीं पा रही थी, इसलिए वो सुरक्षाकर्मियों के बीच में से झुककर निकली और कोहली की तरफ दौड़ी। वो विराट से कुछ दूर रूक गई और उन्हें बैनर दिखाते हुए बोलने लगी, 'विराट प्लीज विराट प्लीज।' इतने में एक सुरक्षाकर्मी दौड़कर खुशी को पकड़ने पहुंचा तभी विराट का उनकी तरफ ध्यान गया और उन्होंने उस पुलिसकर्मी से खुशी को उनके पास आने देने को कहा। खुशी कोहली के पास पहुंचकर रोने लगी। कोहली का ध्यान बैनर पर गया और उन्होंने खुशी से रोना बंद करने को कहा। जब उसका रोना बंद नहीं हुआ तो कोहली ने एक गार्ड से उनका फोटो लेने को कहा। अपने सपने को साकार होता देखकर खुशी मुस्कुराई। उन्होंने कोहली से कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। खुशी का सपना साकार हुआ तो उन्होंने कोहली को थैंक्यू कहा। लेकिन अभी खुशी के लिए और खुशी बाकी थी। जब वो वहां से जाने लगी तो कोहली ने उनसे कहा, 'क्या मैं आपको गले लगा सकता हूं?'

खुशी को तो जैसे यकीन ही नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत रजामंदी प्रदान कर दी। कोहली ने उनके बैनर पर आटोग्राफ भी दिए। खुशी ने कहा, 'थैंक्यू विराट, आई लव यू।' खुशी इसके बाद दौड़ती हुई आई और अपनी मम्मी के गले लग गई। खुशी ने सुरक्षाकर्मियों से माफी भी मांगी।

सेंट सोफिया स्कूल की छात्रा खुशी ने बताया कि वे पिछले दो महीनों से आरसीबी के हर ट्रेनिंग सेशन के दौरान स्टेडियम में मौजूद रही है। मैं किसी भी तरह विराट से मिलना चाहती थी और जानती थी कि यह मेरा अंतिम मौका है, इसके चलते मैंने बैनर भी बनाया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी