Road Safety World Series 2021 में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करेगा ये दिग्गज, ऐसी है टीम

Road Safety World Series 2021 के सीजन में इंग्लैंड की टीम भी एंट्री करने वाली है। इस टीम का नाम इंग्लैंड लेजेंड्स होगा जिस टीम के कप्तान केविन पीटरसन होंगे। पीटरसन लंबे समय तक इंग्लैंड के कप्तान रह चुके हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 02:38 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 02:38 PM (IST)
Road Safety World Series 2021 में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करेगा ये दिग्गज, ऐसी है टीम
Road Safety World Series 2021 में इंग्लैंड की टीम भी खेलेगी

मुंबई, आइएएनएस। Road Safety World Series 2021: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अगले महीने से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। 5 से 21 मार्च 2021 तक खेले जाने वाली इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम के कप्तान का ऐलान हो गया है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में केविन पीटरसन इंग्लैंड लेजेंड्स के कप्तान होंगे। वहीं, खालीद महमूद बांग्लादेश लेजेंड्स टीम की कप्तानी करेंगे।

मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर और निक क्रॉम्पटन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इंग्लैंड लेजेंड्स टीम में जगह मिली है। वहीं, बांग्लादेश लेजेंड्स में नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद रफीक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इंग्लैंड की टीम शुक्रवार 26 फरवरी को लंदन से दिल्ली के रास्ते रायपुर पहुंचेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम शनिवार 27 फरवरी को ढाका से कोलकाता होते हुए रायपुर पहुंचेगी।

भारत और कई अन्य देशों में क्रिकेट सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है और क्रिकेटरों को आदर्श के रूप में देखा जाता है। ऐसे में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों के मन को बदलना है। अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के सहयोग से शुरू की गई एक पहल है, जिसके जरिए लोगों को जागरूक करना है।

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सीरीज कमिश्नर हैं। सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च को टूनार्मेंट को स्थगित कर दिया गया था। उस समय तक सिर्फ चार मैचों का ही आयोजन हो सका था। अब इसके बाकी बचे मैच रायपुर के नवनिर्मित 65000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड लेजेंड्स : केविन पीटरसन(कप्तान), ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अल, साजिद महमूद, जेम्सट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल।

बांग्लादेश लेजेंड्स : खालिद महमूद(कप्तान), नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद।

chat bot
आपका साथी