'भारत रत्न ' सचिन तेंदुलकर के नाम पर होगा केरल में स्टेडियम

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) अपने एक स्टेडियम का नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम पर रखने जा रहा है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 06:19 PM (IST)
'भारत रत्न ' सचिन तेंदुलकर के नाम पर होगा केरल में स्टेडियम

कोच्चि। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) अपने एक स्टेडियम का नाम 'भारत रत्न' मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखने जा रहा है।

केसीए अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पैवेलियन का नाम तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा- हम केरल में एक स्टेडियम का नामकरण सचिन के नाम पर करेंगे, यह स्टेडियम कौन सा होगा इसका अभी फैसला नहीं किया गया है। वायनाड में हमारा एक स्टेडियम हाल ही में तैयार हुआ है जबकि कुछ अन्य डियमों का निर्माण पूरा होने के करीब है और इस बारे में जल्दी ही फैसला किया जाएगा।

केसीए द्वारा वायनाड में बनाए गए स्टेडियम में भारत 'ए' और दक्षिण अफ्रीका 'ए' के बीच दो चार दिवसीय मुकाबले खेले गए थे। यह स्टेडियम तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। मैथ्यू ने कहा कि केसीए अब सचिन तेंदुलकर के साथ मिलक अगले दो वर्षों में सभी 14 जिलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम तैयार करना चाहता है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी