कोबराज के दंश से बचना चाहेगा चेन्नई

चेन्नई। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए चैंपियंस लीग की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, ऐसे में बुधवार को अपने घरेलू मैदान पर महेंद्र सिंह धौनी की टीम केप कोबराज के दंश से बचना चाहेगी। केप कोबराज अपने पहले मैच में न्यू साउथ वेल्स को हराकर आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2011 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2011 07:16 PM (IST)
कोबराज के दंश से बचना चाहेगा चेन्नई

चेन्नई। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए चैंपियंस लीग की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, ऐसे में बुधवार को अपने घरेलू मैदान पर महेंद्र सिंह धौनी की टीम केप कोबराज के दंश से बचना चाहेगी। केप कोबराज अपने पहले मैच में न्यू साउथ वेल्स को हराकर आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

पिछले हफ्ते अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद चेन्नई की टीम के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की राह पर थी लेकिन लसिथ मलिंगा ने कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह के साथ मिलकर सिर्फ 28 गेंद में 53 रन जोड़कर अंतिम ओवर में टीम को जीत दिला दी। दूसरी तरफ न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ जीत के बाद केप कोबराज का मनोबल बढ़ा हुआ है और टीम एक और जीत दर्ज करके ग्रुप ए में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की चैंपियन टीम कोबराज की हालांकि पहले मैच में कड़ी परीक्षा नहीं हुई और टीम सात विकेट शेष रहते ही जीत गई थी। कोबराज की टीम हालांकि जब मेजबान चेन्नई के खिलाफ खेलेगी तो उसे कड़ी टक्कर मिलना लाजमी है। टीम की उम्मीदों का दारोमदार तेज गेंदबाज डेल स्टेन के अलावा हर्शल गिब्स और रिचर्ड लेवी जैसे खिलाडि़यों पर है। चाइनामैन गेंदबाज माइक रिप्पोन को चेन्नई के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है, जिससे टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी।

धौनी की टीम को एक बार फिर माइकल हसी ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 81 रन की पारी खेली। इसके अलावा बल्लेबाजी में सुरेश रैना और कप्तान धौनी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। टीम को मुरली विजय के फार्म में लौटने की उम्मीद होगी जो मुंबई के खिलाफ विफल रहे। मेजबान टीम अगर एक बार फिर दबाव में आती है तो उसके लिए आगे के दरवाजे बंद हो सकते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी