बीसीसीआइ के पहले लोकपाल बने रिटायर्ड जस्टिस एपी शाह

बीसीसीआइ ने रिटायर्ड जस्टिस एपी शाह को हितों के टकराव मामलों के निराकरण के लिए लोकपाल नियुक्त किया है। बीसीसीआइ की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) के बाद अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा

By sanjay savernEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2015 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2015 05:20 PM (IST)
बीसीसीआइ के पहले लोकपाल बने रिटायर्ड जस्टिस एपी शाह

मुंहई। बीसीसीआइ ने रिटायर्ड जस्टिस एपी शाह को हितों के टकराव मामलों के निराकरण के लिए लोकपाल नियुक्त किया है।
बीसीसीआइ की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) के बाद अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा- हितों के टकराव के मामले संबंधी शिकायतों के लिए जस्टिस (रिटायर्ड) एपी शाह की नियुक्ति की गई है। सैद्धांतिक रूप से हमने हितों के टकराव संबंधी मुद्दों पर निर्णय ले लिया है। कानूनी कमेटी दो महीनों में इसकी डिटेलिंग करेगी। बोर्ड प्रोफेशनल व्यक्तियों की सेवाएं लेगा। अकाउंट्स पास हो चुके हैं और एजीएम रिपोर्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने कहा- मैंने एक महीने पहले बोर्ड की छवि को साफ करने के बारे में जो भी कहा था, उस दिशा में हम जो कुछ भी कर सकते थे वो हमने किया है। बोर्ड की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने का हरसंभव प्रयास किया गया है। बीसीसीआइ ने राजीव शुक्ला को आइपीएल गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनाए रखने का निर्णय लिया है। इस काउंसिल के ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी पांडोव, अजय शिर्के और सौरव गांगुली सदस्य है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी